scorecardresearch
 

राफेल नडाल की कलाई चोटिल, इस साल नहीं खेल सकेंगे विम्बलडन

कलाई की चोट से उबरने में नाकाम रहे स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विंबलडन में नहीं खेलेंगे. स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी पुष्टि की.

Advertisement
X
जोकोविक, मरे, फेडरर के बाद वर्ल्ड नंबर 4 हैं राफेल नडाल
जोकोविक, मरे, फेडरर के बाद वर्ल्ड नंबर 4 हैं राफेल नडाल

कलाई की चोट से उबरने में नाकाम रहे स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल विंबलडन में नहीं खेलेंगे. स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी पुष्टि की.

राफेल नडाल को कलाई की चोट के कारण ही फ्रेंच ओपन के बीच से भी हटना पड़ा था. तीस साल के नडाल ने लिखा, ‘सभी को नमस्कार. मुझे यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि अपने डाक्टरों से बात करने और नवीनतम मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद मैं इस साल विंबलडन में नहीं खेल पाउंगा.’

उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि आप सब कल्पना कर सकते हो, यह काफी कड़ा फैसला है लेकिन रोलां गैरो पर लगी चोट से उबरने के लिए समय चाहिए.’

चौदह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने 2008 और 2010 में विंबलडन में खिताब जीता था और सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में पीट संप्रास के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
Advertisement