ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु 350,000 डॉलर इनामी थाईलैंड ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से सीधे गेम में हार गईं.
सिंधु पूरे मुकाबले में लय हासिल करने के लिए जूझती रहीं. ओकुहारा ने शुरू से दबदबा बनाए रखा और आखिर में 50 मिनट में 21-15, 21-18 से जीत दर्ज की.
इस जीत से ओकुहारा का सिंधु के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 6-5 हो गया है. इससे पहले इस साल के शुरू में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में इन दोनों का मुकाबला हुआ था जिसमें भारतीय खिलाड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही थी.
पहले गेम में सिंधु ने खाता खोला, लेकिन इसके तुरंत बाद ही ओकुहारा ने भी अंक लेकर स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद, जापान की खिलाड़ी ने अंक बटोरने शुरू किए और चार अंकों की बढ़त लेकर सिंधु को 6-2 से पीछे कर दिया.
सिंधु ने ओकुहारा की बराबरी करने की कोशिश की, लेकिन जापान की खिलाड़ी ने उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और पहला गेम 21-15 से जीत लिया.
दूसरे गेम में सिंधु ने ओकुहारा को अच्छी टक्कर दी. एक समय पर दोनों ने 9-9 से बराबरी कर ली थी. इसके बाद, दोनों का स्कोर आगे पीछे चलता रहा. अंत में फिर से दोनों ने 18-18 से बराबरी की.
यहां ओकुहारा ने सिंधु के थोड़ा ढीले पड़ने का फायदा उठाया और दो अंक हासिल करने के साथ ही दूसरा गेम 21-18 से जीतते हुए थाईलैंड ओपन खिताब अपने नाम कर लिया.
दोनों के बीच अब तक खेले गए 10 मैचों का स्कोर 5-5 से बराबर था, लेकिन ओकुहारा ने 11वां मैच जीतने के साथ ही 6-5 से बढ़त बना ली है.