जेपी पंजाब वारियर्स ने शुरू में पिछड़ने के बावजूद हाकी इंडिया लीग में गुरुवार को मुंबई मैजीशियन को 4-3 से हराकर अपनी उम्मीदें बरकरार रखी. कोच रिक चाल्सवर्थ की टीम मुंबई मैजीशियन्स की यह लगातार पांचवीं हार है.
पंजाब वारियर्स के लिये मार्क नोल्स (29वें मिनट), मलक सिंह (34वें) , एस वी सुनील (39वें) और रसेल फोर्ड (44वें) ने गोल दागे. मुंबई मैजीशियन्स की तरफ से संदीप सिंह (14वें मिनट) और ग्लेन टर्नर (54वें) ने गोल किए. उसके लिए 64वें मिनट में आत्मघाती गोल हुआ. यह गोल पंजाब के गुरिंदर सिंह ने किया.
मुंबई को पहले छह मिनट में तीन पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन ये तीनों उसने बेकार कर दिये. मैच का पहला गोल हालांकि मुंबई ने ही किया. उसे 14वें मिनट में चौथा पेनल्टी कार्नर मिला, जिसे संदीप ने गोल में तब्दील करने में देर नहीं लगाई. पंजाब की तरफ से मार्क नोल्स ने 29वें मिनट में सीधी हिट पर बराबरी का गोल दागा. इसके पांच मिनट बाद पंजाब वारियर्स को दूसरा पेनल्टी कार्नर मिला, जिस पर मलक सिंह ने गोल करके अपनी टीम को मध्यांतर तक 2-1 से आगे कर दिया.
पंजाब की टीम तीसरे क्वार्टर में पूरी तरह से हावी हो गई; एस वी सुनील ने 40वें मिनट में जवाबी हमला करके गोल दागा, जबकि इसके चार मिनट बाद रसेल फोर्ड ने मलक सिंह के पास पर गोल करके स्कोर 4-1 कर दिया. टर्नर ने 54वें मिनट में एकल प्रयास से गोल करके मुंबई को वापसी दिलाने की कोशिश की. मुंबई को 64वें मिनट में आत्मघाती गोल का फायदा मिला, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद टीम बराबरी करने में नाकाम रही.