पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे पर मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को धक्का देने के लिए तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. एम्बाप्पे पर यह प्रतिबंध फ्रेंच प्रोफेशनल फुटबॉल लीग (एलएफपी) ने लगाया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार निमेस के खिलाफ पिछले सप्ताहांत खेले गए लीग-1 मैच में 19 साल के एम्बाप्पे को तेजी तसवानिएर को धक्का देने के लिए लाल कार्ड दिखाया गया.
A red card for Kylian Mbappe!
The PSG forward lost it towards the end of his side's Ligue 1 clash with Nimes. 😮#PSG #Ligue1 pic.twitter.com/l2wPDlK37a
— GISTSPORT (@gistsport) September 2, 2018
इस मैच में अपने फाउल के लिए तेजी को भी लाल कार्ड दिखाकर मैदान से वापस भेज दिया गया था. एम्बाप्पे ने उनके फाउल पर पलटकर उन्हें धक्का दिया था.
इस घटना के बारे में एम्बाप्पे ने कहा कि वह दोबारा ऐसा करने से नहीं घबराएंगे. इस प्रतिबंध के कारण वह सेंट-एटिएने, रेनेस और रीम्स के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू मैचों में पीएसजी क्लब के साथ नहीं खेल पाएंगे. इसकी घोषणा बुधवार को की गई.