scorecardresearch
 

एम्बाप्पे पर 3 मैचों का बैन, प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को दिया धक्का

ये वही 19 साल के फॉरवर्ड एम्बाप्पे हैं, जिनका फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा था. फ्रांसीसी टीम ने 20 साल बाद खिताबी सफलता हासिल की.

Advertisement
X
एम्बाप्पे
एम्बाप्पे

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे पर मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को धक्का देने के लिए तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है. एम्बाप्पे पर यह प्रतिबंध फ्रेंच प्रोफेशनल फुटबॉल लीग (एलएफपी) ने लगाया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार निमेस के खिलाफ पिछले सप्ताहांत खेले गए लीग-1 मैच में 19 साल के एम्बाप्पे को तेजी तसवानिएर को धक्का देने के लिए लाल कार्ड दिखाया गया.

इस मैच में अपने फाउल के लिए तेजी को भी लाल कार्ड दिखाकर मैदान से वापस भेज दिया गया था. एम्बाप्पे ने उनके फाउल पर पलटकर उन्हें धक्का दिया था.

इस घटना के बारे में एम्बाप्पे ने कहा कि वह दोबारा ऐसा करने से नहीं घबराएंगे. इस प्रतिबंध के कारण वह सेंट-एटिएने, रेनेस और रीम्स के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू मैचों में पीएसजी क्लब के साथ नहीं खेल पाएंगे. इसकी घोषणा बुधवार को की गई.

Advertisement
Advertisement