scorecardresearch
 

POLL RESULT: रैना बने ख‍िलाड़ी नंबर वन

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बुरी तरह पिटने के बाद भारत के क्रिकेटप्रेमियों के बीच मायूसी छा गई. लेकिन जैसी ही कार्डिफ वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी श‍िकस्त दी, भारतीयों के चेहरे फिर से ख‍िल उठे. ऐसे में इस मैच के नतीजे को लेकर चीड़फाड़ तो होनी ही थी.

Advertisement
X
कामयाबी का तो 'स्वाद' ही अलग होता है...
कामयाबी का तो 'स्वाद' ही अलग होता है...

इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बुरी तरह पिटने के बाद भारत के क्रिकेटप्रेमियों के बीच मायूसी छा गई. लेकिन जैसी ही कार्डिफ वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी श‍िकस्त दी, भारतीयों के चेहरे फिर से ख‍िल उठे. ऐसे में इस मैच के नतीजे को लेकर चीड़फाड़ तो होनी ही थी.

aajtak.in ने इसी मसले पर एक ऑनलाइन सर्वे कराया, जिसमें कार्डिफ वनडे की जीत पर सवाल पूछा गया, 'आपके हिसाब से मैच का खिलाड़ी नंबर 1 कौन?' 24 घंटे बाद अब जो इस सर्वे के नतीजे आए हैं, वे काफी दिलचस्प हैं.

ऑनलाइन सर्वे में शामिल लोगों ने सुरेश रैना को 'ख‍िलाड़ी नंबर वन' करार दिया है. इस रेस में कप्तान महेंद्र‍ सिंह धोनी काफी बड़े अंतर से दूसरे नंबर पर रहे. रोहित शर्मा तीसरे, जबकि रवींद्र जडेजा चौथे नंबर पर रहे.

कार्डिफ की मुश्किल पिच पर मात्र 75 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्के की मदद से शतक जड़ने वाले सुरेश रैना को 71.4 फीसदी लोगों ने जीत का पूरा-पूरा क्रेडिट दिया और 'ख‍िलाड़ी नंबर वन' चुना.

इस मुकाबले में रैना के साथ पांचवें विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी निभाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को 13.9 फीसदी लोगों ने जीत का श्रेय दिया. रोहित शर्मा को 9.1 फीसदी, जबकि रवींद्र जडेजा को 5.6 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा.

Advertisement

रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए 87 गेंदों का सामना करके 4 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने इस मुकाबले में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 7 ओवर में 28 रन खर्च करके 4 विकेट झटके थे.

मैच के नतीजों से इतना तो जाहिर ही है कि क्रिकेट में जीत का श्रेय लोग अक्सर बल्लेबाजों को ही देना पसंद करते हैं. गेंदबाज को लोग तब तक क्रेडिट नहीं देते, जब तक कि किसी गेंदबाज ने एकदम से हैरान करने वाला नतीजा देकर मैच में पासा न पलट दिया हो.

Advertisement
Advertisement