scorecardresearch
 

पाक टीम के लिए PCB ने की विशेष पुरस्कार की घोषणा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में भारत में दो टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने वाली राष्ट्रीय टीम के सदस्यों के लिए विशेष नकद पुरस्कार की घोषणा की.

Advertisement
X

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल में भारत में दो टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलने वाली राष्ट्रीय टीम के सदस्यों के लिए विशेष नकद पुरस्कार की घोषणा की.

पीसीबी ने एक बयान में कहा कि अध्यक्ष जका अशरफ ने भारत में दो टी20 मैचों की श्रृंखला ड्रा करने और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला जीतने वाली पाकिस्तान टीम के प्रत्येक सदस्य को पांच लाख रुपये का विशेष नकद पुरस्कार देने को स्वीकृति दे दी है.

इसके अलावा टी20 कप्तान मोहम्मद हफीज, तेज गेंदबाजों जुनैद खान और मोहम्मद इरफान, सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद और आफ स्पिनर सईद अजमल को भारत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पांच-पांच लाख रुपये का विशेष नकद बोनस दिया जाएगा.

जमशेद ने वनडे श्रृंखला में लगातार दो शतक जड़े थे जबकि जुनैद और इरफान ने पूरी श्रृंखला के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया.पीसीबी ने इसके अलावा टीम प्रबंधन के प्रत्येक सदस्य हो 250000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की.

Advertisement
Advertisement