scorecardresearch
 

तेंदुलकर ने आईसीसी से कहा, ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करो

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी को सुझाव दिया कि अगर पारंपरिक प्रारूप को बचाए रखना है तो उसे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करने चाहिए.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी को सुझाव दिया कि अगर पारंपरिक प्रारूप को बचाए रखना है तो उसे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करने चाहिए.

उन्होंने साथ ही ट्वेंटी20 को श्रेय देते हुए कहा कि पांच दिवसीय मैच इसकी वजह से ही इन दिनों परिणाम देने वाले हो गए हैं. तेंदुलकर को कल यहां पीढ़ी का क्रिकेटर चुना गया था, उन्होंने पुरस्कार कार्यक्रम में ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि आईसीसी को इसका ध्यान रखना चाहिए और अगर वे चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट बना रहे तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा टेस्ट मैच आयोजित करने चाहिए.

मैं अब भी मानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट सही हाथों में है, खिलाड़ी अविश्वसनीय क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप पूरी दुनिया में देखो तो ज्यादातर टेस्ट मैच में परिणाम मिल रहे हैं और बहुत कम ही टेस्ट मैच ऐसे होते हैं जो अब ड्रा हो रहे हैं और यह टी20 के शुरू होने से ही हुआ है. यह एक दूसरे के पूरक हो रहे हैं.

Advertisement

तेंदुलकर ने कहा कि क्रिकेट शुरू करने वाले खिलाड़ियों के लिए टी20 आदर्श प्रारूप है लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उन पर टेस्ट क्रिकेट थोपना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लेग क्रिकेट खेलें तो इसके लिए टी20 आदर्श प्रारूप है. इसके बाद धीरे धीरे उन्हें वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट की ओर बढ़ना चाहिए.

Advertisement
Advertisement