भारतीय हॉकी टीम के कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने गोलकीपर हरजोत सिंह के सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में कनाडा के खिलाफ लापरवाह तरीके से पेनल्टी कार्नर गंवाने पर नाराजगी जताई. भारत ने हालांकि यह मैच 3-1 से जीता.
ओल्टमैंस ने मैच के बाद कहा, ‘उसने आसानी से पेनल्टी कार्नर दे दिया. यह अस्वीकार्य है.’ हरजोत ने हालांकि अच्छा बचाव करते हुए विरोधी टीम के खिलाड़ी की नीची ड्रैग फ्लिक को रोक दिया. उन्होंने कनाडा के कुछ और प्रयास नाकाम किए लेकिन पहले क्वार्टर के अंत में उनकी जगह युवा गोलकीपर आकाश चिक्ते को उतार दिया गया.
ओल्टमैंस ने कहा, ‘हरजोत की लापरवाही के कारण मैंने उसे मैदान से हटा लिया. मैं इस तरह की हरकत को माफ नहीं कर सकता.’