न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन कीवी बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के नाम एक उपलब्धि जुड़ गई है. ईशांत विदेशी सरजमीं पर 100 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
ईशांत ने कोरी एंडरसन का विकेट लेकर विदेशों में टेस्ट विकेटों का शतक पूरा किया. अपना 54वां टेस्ट मैच खेल रहे इस तेज गेंदबाज के नाम पर अब टेस्ट मैचों में 164 विकेट दर्ज हैं. विदेशी सरजमीं पर यह उनका 33वां टेस्ट मैच था जिनमें उन्होंने 38.45 की औसत से 102 विकेट लिए हैं.
भारत की तरफ से ईशांत से पहले विदेशी सरजमीं पर 100 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (269), कपिल देव (215), जहीर खान (202), हरभजन सिंह (148), बिशन सिंह बेदी (129), जवागल श्रीनाथ (128) और भगवत चंद्रशेखर (100) शामिल थे. यही नहीं इस मैच में ईशांत ने छह तो दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए.
भारतीय टेस्ट इतिहास में पिछले 30 सालों में यह पहला और कुल चौथा मौका है, जबकि दो तेज गेंदबाजों ने एक पारी में सभी दस विकेट लिए. इससे पहले आखिरी बार 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में कपिल देव और बलविंदर सिंह संधू ने यह कारनामा किया था. कपिल ने तब 9 और संधू ने 1 विकेट लिया था.
कपिल बाकी दो अवसरों पर भी एक गेंदबाज के रूप में शामिल थे. उन्होंने और मदनलाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 1981 में मुंबई में पांच-पांच विकेट लिए थे. कपिल और करसन घावरी ने 1981 में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में पांच-पांच विकेट हासिल किए थे.