scorecardresearch
 

विवादों में कोलंबिया महिला साइकिल टीम की यूनिफॉर्म

इन दिनों कोलंबिया की महिला साइकिल टीम चर्चाओं में है. लेकिन अफसोस की यह चर्चा उनके बेहतर प्रदर्शन की बजाय उनके यूनिफॉर्म को लेकर है,‍ जिसे पिछले दिनों पहली बार टीम के सदस्यों ने पहना. नए यूनिफॉर्म में लाल, पीला और उजले रंग केसाथ ही न्यूड कलर (शरीर के अंग का रंग) का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
कोलंबिया महिला साइकिल टीम का नया यूनिफॉर्म
कोलंबिया महिला साइकिल टीम का नया यूनिफॉर्म

इन दिनों कोलंबिया की महिला साइकिल टीम चर्चाओं में है. लेकिन अफसोस की यह चर्चा उनके बेहतर प्रदर्शन की बजाय उनके यूनिफॉर्म को लेकर है,‍ जिसे पिछले दिनों पहली बार टीम के सदस्यों ने पहना. नए यूनिफॉर्म में लाल, पीला और उजले रंग केसाथ ही न्यूड कलर (शरीर के अंग का रंग) का इस्तेमाल किया गया है. दिलचस्प यह है कि न्यूड कलर का प्रयोग वहां किया गया है, जहां अगर इनरगारमेंट्स का प्रयोग होता तो ज्यादा बेहतर था.

कोलंबिया महिला साइकिल टीम बीते सप्ताह एक टूर पर गई थी. यहां पहली बार टीम की सदस्यों को नया यूनिफॉर्म दिया गया. जाहिर तौर पर यूनिफॉर्म को लेकर टीम में उत्साह था, लेकिन इसे पहनते ही टीम मेंबर्स कुछ भी बोलने-समझने से झिझक रहे हैं. टीम के सदस्यों के मुताबिक, यूनिफॉर्म में न्यूड कलर के इस्तेमाल की समस्या तब और विकराल हो जाती है जब रोशनी का एंगल बदलता है और यह बिल्कुल शरीर के अंगों की तरह दिखने लगता है.

सोशल नेटवर्क पर चर्चाओं का दौर
नए यूनिफॉर्म में टीम मेंबर्स की तस्वीर सामने आते ही सोशल नेटवर्क खासकर ट्विटर पर इसे लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया. कुछ लोगों ने जहां यूनिफॉर्म को फौरन बदलने की सलाह दे डाली, वहीं कई लोगों ने इसे 'ड्रेस डिजास्टर' बताकर डिजाइनर पर चुटकी ली.

Advertisement

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement