scorecardresearch
 

फुटबॉलरों को दिल के दौरे से बचाएगी ये ऐप

फुटबॉल खिलाड़ियों को मैदान पर अचानक दिल के दौरे के जोखिम से बचाने के लिए एक नई एप्प बनाई गई है. यह एप्प मैच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने की संभावना की पहचान कर सकती है और इलाज भी कर सकती है.

Advertisement
X
File photo: फुटबॉलर पीयरमारियो मोरोसिनी की हार्ट अटैक से हुई थी मौत
File photo: फुटबॉलर पीयरमारियो मोरोसिनी की हार्ट अटैक से हुई थी मौत

फुटबॉल खिलाड़ियों को मैदान पर अचानक दिल के दौरे के जोखिम से बचाने के लिए एक नई ऐप बनाई गई है. यह ऐप मैच के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने की संभावना की पहचान कर सकती है और इलाज भी कर सकती है.

स्पेन की राजधानी मेड्रिड में इस नए ऐप सीपीआर11 को मंगलवार को लॉन्च किया गया, यह खिलाड़ी को कृत्रिम सांस देने का तरीका, दिल का कार्य करने में मदद करने वाले यंत्र 'ऑटेमैटिक एक्सटर्नल डिफ्रिबिलेटर' (एईडी) का इस्तेमाल करने और जरूरत पड़ने पर खिलाड़ी को हॉस्पिटल ले जाने के बारे में सुझाव देगा.

स्पेन की 'रिपोल एंड डी प्राडो स्पोर्ट क्लीनिक ' और फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा और फीफा की चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र (एफ-मार्क) द्वारा संयुक्त रूप से इस एप्प को विकसित किया गया है.

किसी खिलाड़ी के अचानक दिल का दौरा पड़ने के शुरुआती दो मिनट में इस एप्प की मदद से खिलाड़ी को होश में लाने के लिए 11 छोटे-छोटे वीडियो सहायक साबित होंगे और उसके बाद शुरुआती तीन मिनट में एईडी की मदद से खिलाड़ी के हृदय को कृत्रिम कंपन प्रदान किया जा सकेगा.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement