जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. वर्ल्ड नंबर-2 ओसाका ने ट्विटर पर बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. ओसाका ने 30 मई को पहले दौर के मुकाबले में जीत हासिल की थी. लेकिन टूर्नामेंट के नियमों के तहत संवाददाता सम्मेलन में नहीं आने के कारण फ्रेंच ओपन प्रबंधन की ओर से 15 हजार डॉलर (लगभग 11 लाख रु.) का जुर्माना लगाया गया था.
ओसाका ने अपने बयान में कहा, 'टूर्नामेंट, दूसरे खिलाड़ियों और मेरी भलाई इसी में है कि मैं टूर्नामेंट से हट जाऊं. ताकि एक बार फिर से सभी लोग पेरिस में चल रहे टेनिस पर ध्यान दे सकें. मैं कभी भी बाधा नहीं बनना चाहती थी और मानती हूं कि मेरी टाइमिंग सही नहीं थी और मेरा संदेश और भी स्पष्ट हो सकता था. सच्चाई यह है कि मैं 2018 में हुए यूएस ओपन से ही मानसिक तनाव से लड़ रही हूं, जिससे उबरने में मुझे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. '
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) May 31, 2021
23 साल की ओसाका ने कहा कि, 'मैं पहले से ही पेरिस में असुरक्षित और चिंतित महसूस कर रही थी. इसलिए मैंने सोचा कि खुद की भलाई के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को छोड़ना बेहतर रहेगा. मैंने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी क्योंकि मुझे लगता है कि इस नियम के कुछ हिस्से काफी पुराने हैं और मैं इसे उजागर करना चाहती थी.'
ओसाका ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कहा था कि वह फ्रेंच ओपन के दौरान मीडियाकर्मियों से बात नहीं करेंगी. दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा था, ' मुझे उम्मीद है कि इसके लिए मुझ पर जो जुर्माना लगाया जाएगा वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी चैरिटी को जाएगा.'
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) May 26, 2021
ओसाका ने फ्रेंच ओपन में शानदार शुरुआत करते हुए रोमानिया की पैट्रिसिया मारिया टिग को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली थी. चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ओसाका ने एक घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 63वें रैंक की पैट्रिसिया को 6-4, 7-6 (4) से हरा दिया था. इस जीत के बाद ओसाका संवाददाता सम्मेलन में नहीं आई थीं, जिसके बाद उन पर 15,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था और आगे से ऐसा करने पर कठोर सजा की चेतावनी दी गई थी. ओसाका ने अब तक चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते हैं, जिनमें पिछले साल का यूएस ओपन और इस साल का ऑस्ट्रेलियाई ओपन भी शामिल है.