तीन बार के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल ने चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्पेनिश दिग्गज नडाल ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को चार सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया.
वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और दर्शकों को फाइनल में नडाल और स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है.
Through to the QF! 👊👊@RafaelNadal defeats Cilic 6-3, 3-6, 6-1, 6-2 to set up an encounter against Schwartzman...#USOpen pic.twitter.com/GGIWzrPkbD
— US Open Tennis (@usopen) September 3, 2019
क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना डिएगो श्वार्टजमैन से होगा. अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने अंतिम-16 के मैच में जर्मनी के एक्जेंडर ज्वेरेव को मात दी.
इस बीच महिला एकल वर्ग में बड़ा उलटफेर हुआ. मौजूदा चैम्पियन और शीर्ष सीड जापान की नाओमी ओसाका को स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनकिक ने एक कड़े मुकाबले में 7-5, 6-4 से हराया. क्वार्टर फाइनल में बेनकिक का सामना क्रोएशिया की डोना वेकिक से होगा.