पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये अध्यक्ष शहरयार खान ने आलोचना से घिरे कप्तान मिस्बाह उल हक को राहत देते हुए कहा कि यह अनुभवी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप 2015 तक कप्तान बना रहेगा.
उन्होंने पीसीबी का प्रमुख चुने जाने के बाद मीडिया से कहा, ‘मैं कोई बड़ा फैसला नहीं करूंगा. शहरयार ने कहा, मैं क्रिकेट मामलों में जारी रखने में भरोसा रखता हूं और कुछ खराब परिणाम का मतलब यह नहीं है कि हम मिस्बाह को कप्तानी से हटाने की बात शुरू कर दें.’