scorecardresearch
 

अभी भी कोमा में हैं माइकल शूमाकर, स्थिति अभी भी गंभीर

स्कीइंग के दौरान घायल हुए फार्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है.

Advertisement
X
माइकल शूमाकर
माइकल शूमाकर

स्कीइंग के दौरान घायल हुए फार्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है. शूमाकर अभी भी कोमा में ही हैं. उनके मैनेजर ने बताया कि खून का थक्का हटाने के लिए उनका दूसरा ऑपरेशन किया गया है. हालांकि डॉक्टरों को उनकी हालत में मंगलवार को कुछ सुधार दिखा, जिसके बाद उनका दूसरा ऑपरेशन किया गया. लेकिन इसके बाद उन्होंने बताया कि शूमाकर अभी भी खतरे से बाहर नहीं हैं.

अस्पताल में आईसीयू के प्रमुख जीन फैंकोइस पायेन ने कहा, ‘हम उनके भविष्य के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कह सकते. हम यह नहीं कह सकते कि वह खतरे से बाहर है लेकिन हमें थोड़ा समय मिल गया है.’ शूमाकर के स्कैन में दिख रहा है कि खून के रिसाव को ‘संतोषजनक तरीके’ से हटा दिया गया है लेकिन उन्होंने किसी दूसरे अस्पताल में ले जाने के बारे में कहा कि यह ‘खतरनाक’ हो सकता है.

उन्हें चिकित्सीय रूप से कोमा में रखा गया है ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो सकें. सूजन से बचने के लिये उनके शरीर का तापमान भी 35 डिग्री सेल्सियस (95 डिग्री फारेनहाइट) कर दिया गया है.

शूमाकर की पत्नी कोरिन्ना, 16 बरस की बेटी जिना मारिया और 14 साल का बेटा मिक उनके साथ हैं. गौरतलब है कि सात बार के विश्व चैम्पियन शूमाकर रविवार को फ्रांस में स्कीइंग के दौरान चट्टान से टकरा गए थे.

Advertisement
Advertisement