प्रतिभाशाली मेहुली घोष युवा ओलंपिक खेलों में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
मेहुली ने शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 24वें और अंतिम शॉट में 9.1 का स्कोर उन्हें भारी पड़ा, जिससे वह स्वर्ण पदक से चूक गईं. उनका कुल स्कोर 248.0 रहा. भारत ने अब तक इन खेलों में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता है. यह 18 साल की भारतीय डेनमार्क की स्टेफनी ग्रुंडसी (248.7) के बाद दूसरे स्थान पर रहीं.
Our 17 yr-old star #TOPSAthlete @GhoshMehuli won a SILVER medal🥈in women’s 10m air rifle #Shooting event at @BuenosAires2018 with a score of 248. Kudos on the stupendous show!It’s India’s 3rd medal here thus overhauling the 2014 #YOG tally.#IndiaAtYOG @OfficialNRAI #KheloIndia pic.twitter.com/J8HgQwnZtM
— SAIMedia (@Media_SAI) October 8, 2018
भारत का निशानेबाजी रेंज में दूसरा रजत पदक है. रविवार को तुषार माने पुरुषों की एयर राइफल में दूसरे स्थान पर रहे थे. मेहुली क्वालिफाइंग में 628.8 अंक बनाकर शीर्ष पर रहीं. फाइनल में उनके और स्टेफनी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन आखिर में डेनमार्क की निशानेबाज स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही. निशानेबाजी में मनु भाकेर और सौरभ चौधरी पर भी भारत की निगाहें टिकी हैं.