आईपीएल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रवैये ने बीसीसीआई हुक्मरानों के होश उड़ा दिए हैं और टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर डॉक्टर आर एन बाबा ने इस मामले में सवाल पूछने पर रोक लगाते हुए साफ तौर पर मीडिया से कह दिया है कि सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़े सवाल ही पूछे जाएं.
डॉक्टर बाबा ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में आते ही सबसे पहले कहा कि सवाल टीम इंडिया और टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में ही पूछे जाएं. कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए. भारतीय मीडिया में शामिल एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि डॉक्टर बाबा को कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि पत्रकारों को पता है कि आईपीएल विवाद से जुड़े सवालों पर रोहित जवाब नहीं दे सकेंगे.
रोहित बोले पूरा फोकस टी-20 वर्ल्ड कप पर...
विदेशी मीडिया ने रोहित से जरूर पूछा कि क्या भारत में हुए घटनाक्रम का टीम पर असर पड़ेगा. रोहित ने कहा, 'हमारा काम खेल पर फोकस करना है. हम यहां टूर्नामेंट जीतने आए हैं. हमने दोनों मैच जीते जो अच्छा संकेत है और कल का मैच भी महत्वपूर्ण है. फिलहाल हमारा फोकस उसी पर है.' यह पूछने पर कि क्या खिलाड़ियों ने आपस में इस बारे में बात की, उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने कहा ना कि हमारा फोकस सिर्फ टी-20 वर्ल्ड कप पर है.'
टीम के हारने पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएंगे धोनी
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष धोनी का इस मामले से सीधा ताल्लुक है लेकिन वह अनिवार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए. डॉक्टर बाबा ने बाद में कहा कि अब से धोनी भारत के हारने के बाद ही किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएंगे अन्यथा मैन ऑफ द मैच ही आया करेगा.