ओडिशा सरकार ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीतने वालों को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा सरकार राज्य और राज्य के बाहर सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देगी.
स्वर्ण जीतने वालों को 50 हजार का इनाम
राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सुदम मरांडी ने कहा कि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 50 हजार, 40 हजार और 30 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा राज्य के उन सभी खिलाड़ियों में प्रत्येक को 15 हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा जिन्होंने इन खेलों में हिस्सा लिया .