कॉमनवेल्थ गेम्स में करप्शन का पिटारा फूटने के बाद अब सुरेश कलमाडी की छुट्टी हो सकती है. सूत्रों से पता चला है कि कलमाडी की करतूतों से केंद्र सरकार भी परेशान है और हो सकता है कि कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ही कलमाडी को बाय-बाय कह दिया जाए.
यह अलग बात कि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल से कलमाडी को जो चाहे करने के लिए फ्री हैंड दे रखा था. यहां तक केंद्र सरकार ने कलमाडी की करतूतों के बारे में सीएजी की रिपोर्ट पर साल भर दबाए रखी. फिलहाल कांग्रेस ने पहले ही कलमाडी से पल्ला झाड़ लिया है.
बड़े सरकारी अफसरों के मुताबिक अगर इसी तरह घोटाले सामने आते रहे तो सरकार के पास कार्रवाई करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा. दिक्कत ये है कि गेम्स होने में सिर्फ दो महीने बचे हैं, ऐसे में अगर किसी दूसरे व्यक्ति को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया जाता है तो नई समस्याएं खड़ी हो सकती हैं. लेकिन सूत्रों का कहना है कि अगर और नए घोटाले सामने आये तो कलमाडी को हटाने के अलावा और कोई चारा नहीं बचेगा.