scorecardresearch
 

रूसी टेनिस स्टार शारापोवा ने कोच स्वेन ग्रोएनवेल्ड से नाता तोड़ा

मारिया शारापोवा ने डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के पहले दौर में हार के बाद अपने टेनिस कोच स्वेन ग्रोएनवेल्ड के साथ नाता तोड़ने का फैसला किया है.

Advertisement
X
शारापोवा
शारापोवा

पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के पहले दौर में हार के बाद अपने टेनिस कोच स्वेन ग्रोएनवेल्ड के साथ नाता तोड़ने का फैसला किया है.

शारापोवा ने कहा कि चार साल साथ काम करने के बाद अलग होने का फैसला आपसी सहमति से किया गया है.

शारापोवा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘एक साथ चार सफल और चुनौतीपूर्ण वर्ष बिताने के बाद मैं बेजोड़ निष्ठा, काम के प्रति नैतिकता और इससे भी महत्वपूर्ण इस काम की साझेदारी से अलग दोस्ती के लिए स्वेन का आभार व्यक्त करना चाहती हूं.'

पीटीआई के मुताबिक शारापोवा ने कहा, ‘हम आपसी सहमति से अगले होने को राजी हुए हैं, लेकिन मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि अपने करियर के दौरान मेरे साथ उनके जैसा नेतृत्वकर्ता रहा.'

Advertisement
Advertisement