scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में पहुंचीं रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा

15 महीने के प्रतिबंध के बाद किसी बड़े आयोजन में पहली बार खेल रहीं शारापोवा ने केनिन को 7-5, 6-2 से हराया और अंतिम-16 दौर में जगह बनाई.

Advertisement
X
मारिया शारापोवा
मारिया शारापोवा

रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में पहुंच गई हैं. शारापोवा ने वाइल्डकार्ड के जरिए टूर्नामेंट में प्रवेश किया और अमेरिकी युवा खिलाड़ी सोफिया केनिन को हराते हुए इस प्रतिष्ठित आयोजन के चौथे दौर में पहुंच गई हैं.

15 महीने के प्रतिबंध के बाद किसी बड़े आयोजन में पहली बार खेल रहीं शारापोवा ने केनिन को 7-5, 6-2 से हराया और अंतिम-16 दौर में जगह बनाई.

अगले दौर में शारापोवा का सामना लातविया की अनास्तासिजा सेवास्तोवा से होगा. सेवास्तोवा ने तीसरे दौर के मुकाबले में क्रोएशिया की डोना वेकिक को 6-2, 6-3 से हराया. वह 15 ग्रैंडस्लैम में 14वीं बार अंतिम 16 में पहुंची है.

आपको बता दें कि पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन शारापोवा को 2016 आस्ट्रेलियाई ओपन में प्रतिबंधित दवा के सेवन का दोषी पाया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement