पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की कार पर गोली चलाने वाले एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
'जियो टीवी' की खबर के अनुसार, 'गिरफ्तार संदिग्ध हमलावर पेशे से एक निजी सुरक्षा गार्ड है. पुलिस उस फरार व्यक्ति का पता लगा रही है, जिसने हमलावर को यह काम सौंपा था.' पुलिस ने बताया कि वसीम बुधवार को अपनी कार से नेशनल स्टेडियम जा रहे थे, जब शाह फैसल रोड पर उनकी कार पर हमला हुआ.
पाक पेसर्स को दे रहे हैं ट्रेनिंग
वह नेशनल स्टेडियम में आयोजित 13 दिनों के विशेष प्रशिक्षण शिविर में तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. पुलिस अधिकारी मुनीर शेख ने बताया कि उन्होंने घटना की सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है.
-इनपुट: IANS