दुनिया के महानतम बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक मलेशिया के ली चोंग वेई ने गुरुवार को संन्यास ले लिया. नाक की कैंसर से पीड़ित वेई का करियर 19 साल का रहा.
36 साल के वेई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंखों में आंसू लिये अपनी विदाई की घोषणा की. वेई ने कहा कि वह कोर्ट पर लौटना चाहते थे, लेकिन बीमारी के आगे मजबूर रहे. वेई के नाम वर्ल्ड रैंकिंग में 348 सप्ताह तक नंबर-1 पर रहने का रिकॉर्ड है.
वेई ने कहा, 'संन्यास का फैसला काफी मुश्किल भरा रहा. मुझे इस खेल से वाकई प्यार है, लेकिन यह खेल काफी डिमांडिंग है.' ली ने कहा कि वह कुछ दिन आराम करेंगे और परिवार के समय व्यतीत करेंगे और अपनी पत्नी को हनीमून पर ले जाएंगे.
दो बच्चों के पिता ली के बीते साल नाक के कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था. ताइवान में उनका इलाज चला था. ली ने कहा, 'मुझे पछतावा है. स्वास्थ्य कारणों से संन्यास लेना वाकई दुखद है.'
ली ने यह भी कहा कि कैंसर का इलाज पूरा हो गया है. ली ने कहा, 'मैं टोक्यो ओलंपिक के बाद संन्यास लेना चाह रहा था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से मुझे यह फैसला लेना पड़ा.' ली ने तीन बार ओलंपिक रजत पदक जीते. उन्होंने करियर के दौरान कुल 69 अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किये.