आप टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक बाइक लवर के रूप में जानते हैं, पर गुरुवार को उन्होंने अपनी बाइक के टुक़डे-टुकड़े कर दिए. दरअसल यह उनकी पहली बाइक थी, जिसे शौकिया तौर पर उन्होंने खोल डाला. ट्विटर पर अपने दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के लिए उन्होंने बाइक और उसके पुर्जों की तस्वीरें शेयर कीं.

ट्विटर पर उन्होंने तस्वीरों के जरिये दिखाया कि अपनी 'यामाहा राजदूत' बाइक को उन्होंने किस तरह तोड़ा. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं नहीं जानता कि इसे कौन जोड़ेगा लेकिन इसके टुकड़े-टुकड़े करने में बहुत मजा आया.'
यह बाइक उन्होंने 4500 रुपये में खरीदी थी. पिछले महीने उन्होंने ट्वीट किया था, 'मैं अपनी पहली बाइक को पहले जैसा बनाना चाहता हूं जिसे मैंने 4500 रुपये में खरीदा था.'

धोनी बाइक्स के शौकीन हैं. उनके पास एक दर्जन से ज्यादा बाइक के अलावा दस 'महंगी' कारें भी हैं. वह 'माही रेसिंग टीम' के मालिक भी है जो विश्व सुपरबाइक चैंपियनशिप में हिस्सा लेती है.

धोनी अब चैंपियंस लीग टी20 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे. यह टूर्नामेंट 17 सितंबर से शुरू हो रहा है. चेन्नई का पहला मैच 22 सितंबर को रांची में टाइटन्स से होगा.