scorecardresearch
 

श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने किया T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने ऐलान किया कि वह बांग्लादेश में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

Advertisement
X

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने ऐलान किया कि वह बांग्लादेश में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. जयवर्धने ने आईसीसी के ट्विटर मिरर अभियान के जरिये यह घोषणा की जिसमें खिलाड़ी इस नेटवर्किंग वेबसाइट के जरिये अपने प्रशंसकों के लिये सीधे फोटोग्राफिक संदेश भेज रहे हैं.

 

जयवर्धने से पहले श्रीलंका के कुमार संगकारा भी इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. आईसीसी ने संगकारा और जयवर्धने के सिग्नेचर वाली फोटो के साथ ट्वीट करके बताया है कि जयवर्धने भी कुमार संगकारा के साथ टी20 मैचों से संन्यास ले लेंगे.

जयवर्धने ने 49 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 31.78 की औसत से 1335 रन बनाए हैं. वह टी-20 मैचों में श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

Advertisement
Advertisement