scorecardresearch
 

कोपा अमेरिका में पेनल्‍टी शूटआउट मिस, लियोनेल मेसी ने लिया अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास

स्‍टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास ले लिया. मेसी ने यह निर्णय कोपा अमेरिका के 100वें संस्‍करण के फाइनल में हार के बाद लिया.

Advertisement
X
मेसी
मेसी

स्‍टार फुटबॉलर लियोनल मेसी ने सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल से संन्‍यास ले लिया. मेसी ने यह निर्णय कोपा अमेरिका के 100वें संस्‍करण के फाइनल में हार के बाद लिया.

अर्जेंटीना के मेसी ने कोपा अमेरिका के फाइनल में पेनल्‍टी शूटआउट मिस किया था. इससे हतोत्‍साहित होकर मेसी ने ऐसा कदम उठाया.

गौरतलब है कि अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने फाइनल में पेनल्टी शूट आउट मिस कर दिया था, जिसके चलते चिली लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका कप चैंपियन बन गया.रविवार को हुए मुकाबले में चिली ने अर्जेंटीना को पेनल्टी शूट आउट में 4-2 से हरा दिया. पिछली बार भी चिली, फाइनल में अर्जेंटीना को ही हराकर चैंपियन बनी थी.

देखें मेसी का जलवा

चैंपियन न बन पाने का अहसास तकलीफ देता है
मेसी ने रविवार रात कहा, मेरे लिए राष्ट्रीय टीम का साथ यहीं खत्म होता है. मैं जो कर सकता था, मैंने किया. चैंपियन न बन पाने का अहसास तकलीफ देता है. मेसी (29) ने 2005 में खेल जगत में कदम रखा. वह अर्जेटीना के लिए 112वीं बार खेल रहे थे.

Advertisement

सबसे महंगे हैं मेसी
फुटबॉल खिलाड़ियों के काल्पनिक स्थानांतरण को लेकर किए गए एक अध्ययन के मुताबिक अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की कीमत 15.9 करोड़ डॉलर आंकी गई है. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कीमत इस अध्ययन के मुताबिक 11.4 करोड़ डॉलर आंकी गई है.

ये भी देखें: मुर्तजा को मिल ही गई लियोनल मेसी की जर्सी

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह अध्ययन वालेंसिया के विश्वविद्यालय द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों की कीमत आंकने की रूपरेखा के अंतर्गत किया गया. इससे पता चला कि यह दो खिलाड़ी पूरे विश्व में सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी हैं और अगर आज कोई क्लब इन्हें लेना चाहे तो वह इनकी क्या कीमत लगाएगा.

Advertisement
Advertisement