scorecardresearch
 

करिश्माई फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने दागा फुटबॉल करियर का 400वां गोल

अर्जेंटीनी स्टार लियोनेल मेसी के अपने क्लब करियर में 400 गोल ठोंकने की बुलंदी हासिल कर ली है. ये कारनामा मेसी ने स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हुए ग्रानाडा के खिलाफ किया.

Advertisement
X
लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी के अपने क्लब करियर में 400 गोल ठोंकने की बुलंदी हासिल कर ली है. ये कारनामा मेसी ने स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के लिए खेलते हुए ग्रानाडा के खिलाफ किया.

FIFA WC 2014: तो ऐसे चला मेसी का जादू

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शनिवार को खेले गए इस मैच का पहला गोल ब्राजीली स्टार नेमार ने किया. नेमार का शॉट ग्रानाडा के गोलकीपर रोबटरे के हाथ पर भी लगा लेकिन वह इसे अपने गोलपोस्ट में जाने से नहीं रोक सके.

तस्वीरों में देखिए मेसी के जलवे

बार्सिलोना की ओर से इवान राकिटिक ने गोल दाग टीम की बढ़त 2-0 कर दी. इसके बाद नेमार ने हाफटाइम से ठीक पहले एक और गोल दाग दिया. हॉफ टाइम के बाद मेसी ने अपने क्लब करियर का 400वां गोल दाग बर्सिलोना को 4-0 की बढ़त दिला दी.

इसके बाद नेमार और मेसी ने एक-एक गोल और कर टीम को 6-0 की शानदार जीत दिलाई.

Advertisement
Advertisement