scorecardresearch
 

RCA में ललित मोदी समर्थक गुट कोर्ट पहुंचा

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच ललित मोदी समूह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता अमीन पठान और कुछ अन्य के खिलाफ हाई कोर्ट की शरण में चला गया है.

Advertisement
X
ललित मोदी
ललित मोदी

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) में आरोप प्रत्यारोप के दौर के बीच ललित मोदी समूह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता अमीन पठान और कुछ अन्य के खिलाफ हाई कोर्ट की शरण में चला गया है.

पठान और अन्य लोगों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर कथित तौर पर आईपीएल के पूर्व आयुक्त मोदी को हटा दिया था.

आरसीए के उपाध्यक्ष महमूद अब्दी और 11 अन्य ने राजस्थान सरकार, राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त, एसएचओ ज्योति नगर, पठान, शक्ति सिंह और मोहम्मद इकबाल के खिलाफ रिट याचिका दायर करते हुए दावा किया है कि प्रतिवादियों की अगुआई में लगभग 100 लोगों की भीड़ आरसीए कार्यालय में जबर्दस्ती घुस आई और इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

इसके अलावा पठान और शक्ति ने स्वयं को क्रमश: कार्यवाहक अध्यक्ष और कार्यवाहक सचिव घोषित करते हुए दावा किया कि उन्होंने मोदी और सुमेंद्र तिवारी को उनके पदों से हटा दिया है.

इनपुटः भाषा से

Advertisement
Advertisement