आईपीएल में हमेशा से ही बॉलीवुड का तड़का लगता रहा है. इस बार भी आईपीएल 10 का आगाज बॉलीवुड के गानों की धुनों से हुई. दिशा पटानी से लेकर एमी जेक्सन हो या फिर सुशांत सिंह राजपूत सब ने आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया.
कृति सैनन ने भी बैंगलोर में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच से पहले परफॉर्म किया. यहां उन्होंने अपने हिट गानों पर परफारर्मेंस करने के साथ ही ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ के गानों पर भी डांस किया.
कृति सैनन ने अपने ट्विटर अकांउट पर आईपीएल के दौरान अपनी परफारमेंस का पूरा लिंक डाला है. उन्होंने लिखा कि 'जो लोग बंगलुरु आईपीएल परफारर्मेंस के बारे में पूछ रहे थे. वह ऑन एयर नहीं हुआ.उसकी लिंक ये रहा.''
For those asking..The full #IPL2017 opening ceremony Bangaluru performance couldn't be aired. So Here's a link: https://t.co/mOQzl57D71
— Kriti Sanon (@kritisanon) April 8, 2017