भारतीय हॉकी टीम ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में जारी हीरो जूनियर हॉकी विश्व कप के अपने दूसरे पूल मैच में शनिवार को कनाडा को 3-2 से हरा दिया. टूर्नामेंट में भारत की यह पहली जीत है. एक समय ऐसा लग रहा था कि कनाडाई टीम पूल-सी के इस मैच में भारत को 2-2 की बराबरी पर रोक देगी, लेकिन गुरजिंदर सिंह ने 69वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की मदद से अपनी टीम को जीत दिला दी.
इस परिणाम से भारत के अंतिम-8 में पहुंचने की सम्भावना बढ़ गई है. अब उसे अपने अंतिम लीग मैच में कोरिया से भिड़ना है और उसे यह मैच भी हर हाल में जीतना होगा. भारत को अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स से 2-3 से हार मिली थी. अंतिम क्षणों में भारत के लिए गुरजिंदर के अलावा आकाशदीप सिंह ने 57वें और मंदीप सिंह ने 30वें मिनट में गोल किए, जबकि कनाडा के लिए सुखी पनेसर ने तीसरे और गार्डन जांसटन ने 51वें मिनट में गोल किए.
कनाडा के लिए मैच का पहला गोल तीसरे ही मिनट में पनेसर ने किया था, यह एक उम्दा फील्ड गोल था. कनाडा का दूसरा गोल जांसटन ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए 51वें मिंनट में किया. भारत के लिए पहला गोल मंदीप ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए 30वें मिनट में किया. यह पेनल्टी कॉर्नर मंदीप और आकाशदीप सिंह ने हासिल किया था.
दूसरा गोल 57वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने कप्तान मनप्रीत सिंह के शानदार पास पर किया. मनप्रीत के तेज पास को आकाशदीप ने डिफ्लेक्ट किया और स्कोर 2-2 हो गया. इसके बाद मैच में जबरदस्त रोमांच आ गया. भारतीय खिलाड़ियों को भी लगा कि अब उम्मीद बनाए रखने के लिए उनके पास सिर्फ 13 मिनट हैं और इसी कारण उन्होंने अपना पूरा दमखम झोंक दिया.