एक तरफ क्रिकेट और दूसरी ओर हॉकी. क्रिकेट मैच के लिए तो पूरी पुलिस फोर्स सुरक्षा के लिए लगा दी जाती है, लेकिन हॉकी के लिए जब सुरक्षा मंगवाई जाती है तो पुलिस इस पर ध्यान नहीं देती है.
जी हां, शुक्रवार से शुरू हो रहे जूनियर विश्व कप के लिये दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराई है, लेकिन हॉकी इंडिया ने कहा कि टूर्नामेंट की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है.
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने इस बाबत कहा, 'हमें अभी तक सुरक्षा कवर नहीं मिला और मुझे इसके कारणों का पता नहीं. हमने दिल्ली पुलिस समेत सभी संबंधित अधिकारियों को लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने कहा, 'हमने अभी तक निजी सुरक्षा एजेंसियों से काम चलाया है. किसी टीम ने सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं जताई है.'
स्टेडियम में सुरक्षा का इंतजाम तो है, लेकिन समस्या केवल टीमों की गतिविधियों को लेकर है. टूर्नामेंट में पाकिस्तान समेत 16 टीमें भाग ले रही हैं. बत्रा ने यह भी कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि एफआईएच के किसी टूर्नामेंट को दिल्ली में सुरक्षा कवर नहीं मिला है.