scorecardresearch
 

इटली में 33वें स्थान पर रहे जीव मिल्खा सिंह

भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह आखिरी पांच होल में से तीन में बोगी करने के बाद ओपन डि इटालिया टूर्नामेंट में संयुक्त 33वें स्थान पर रहे.

Advertisement
X
जीव मिल्खा सिंह
जीव मिल्खा सिंह

भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह आखिरी पांच होल में से तीन में बोगी करने के बाद ओपन डि इटालिया टूर्नामेंट में संयुक्त 33वें स्थान पर रहे.

उन्होंने एक अंडर 71 का स्कोर किया जिससे शीर्ष 15 में रहने का मौका उनके हाथ से निकल गया. इससे वह अगले सत्र के लिए यूरोपीय कार्ड हासिल करने के करीब पहुंच जाते.

जीव के अलावा शिव कपूर भी संयुक्त 33वें स्थान पर रहे. एसएसपी चौरसिया संयुक्त 44वें स्थान पर रहे. रिकॉर्ड कार्लबर्ग ने प्लेऑफ में मार्टिन केमेर को हराकर खिताब जीता.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement