scorecardresearch
 

टेस्ट क्रिकेट में अकरम की बराबरी कर टॉप-10 में शामिल होने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने एंडरसन

ग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट विकेटों की मामले में पाकिस्तान के वसीम अकरम की बराबरी कर ली है. दोनों ने टेस्ट मैचों में अब तक 414 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने अबू धाबी में पाकिस्तान के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को शान मसूद (2) का विकेट लेने के साथ अकरम की बराबरी कर ली है.

Advertisement
X
टेस्ट विकेटों की मामले में एंडरसन ने की अकरम की बराबरी
टेस्ट विकेटों की मामले में एंडरसन ने की अकरम की बराबरी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट विकेटों की मामले में पाकिस्तान के वसीम अकरम की बराबरी कर ली है. अबू धाबी में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन उन्होंने शान मसूद (2) का विकेट लिया. इसके साथ ही उनके विकेटों की संख्या 414 पर पहुंच गई. इतना ही नहीं एंडरसन ने एक और रिकॉर्ड बनाया. वो टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों की सूची में दाखिल होने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं.

अब एंडरसन टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अकरम के साथ 10वें क्रम पर काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान ही वो इंग्लैंड के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे. एंडरसन से ठीक आगे 9वें पायदान पर 417 विकेट लेकर भारत के हरभजन सिंह हैं. मजेदार तो यह है कि टॉप-10 गेंदबाजों में केवल ये दोनों ही अभी क्रिकेट खेल रहे हैं. यानी आने वाले दिनों में इन दोनों के बीच इस लिस्ट में आगे बढ़ने की दौड़ क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिलेगी.

टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट इस प्रकार है.
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका): 800 विकेट
2. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया): 708 विकेट
3. अनिल कुम्बले (भारत): 619 विकेट
4. ग्लेन मैग्रा (ऑस्ट्रेलिया): 563 विकेट
5. कर्टनी वाल्श (वेस्टइंडीज): 519 विकेट
6. कपिल देव (भारत): 434 विकेट
7. रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड): 431 विकेट
8. शॉन पोलॉक (दक्षिण अफ्रीका): 421 विकेट
9. हरभजन सिंह (भारत): 417 विकेट
10. वसीम अकरम (पाकिस्तान): 414 विकेट
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): 414 विकेट
 

Advertisement
Advertisement