scorecardresearch
 

ISSF वर्ल्ड कप: रिजवी के रजत के साथ भारत का खाता खुला

विश्व रिकॉर्ड धारक शाहजार रिजवी ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया है. रिजवी इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाने से सिर्फ 0.2 अंकों से चूक गए.

Advertisement
X
शाहजार रिजवी, अर्तेम चेर्नोउसोव, सैमुइल डोनकोव
शाहजार रिजवी, अर्तेम चेर्नोउसोव, सैमुइल डोनकोव

विश्व रिकॉर्ड धारक शाहजार रिजवी ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक अपने नाम किया है. रिजवी इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर निशाना लगाने से सिर्फ 0.2 अंकों से चूक गए. पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक रूस के अर्तेम चेर्नोउसोव और कांस्य पदक बुल्गारिया के सैमुइल डोनकोव ने जीता.

रिजवी का सोने पर नहीं लगा निशाना

रूस के अर्तेम ने फाइनल में कुल 240.0 अंक हासिल किए, वहीं रिजवी को 239.8 अंक हासिल हुए. कांस्य पदक जीतने वाले डोनकोव ने 217.1 अंक हासिल किए. पहले दो दिन भारतीय निशानेबाज कोई पदक नहीं जीत पाए थे, जिसके बाद आज भारत को पदक दिलाने का दारोमदार रिजवी के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं जीतू राय और ओम मिथरवाल पर था. रिजवी ने क्वालिफाइंग में 582 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. जीतू और मिथरवाल को हालांकि निराशा हाथ लगी और दोनों ही फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. मिथरवाल 581 अंक के साथ 11वें, जबकि जीतू 575 अंक के साथ 38वें स्थान पर रहे.

Advertisement

मेडल से चूक गई थीं राही सरनोबत

भारत की राही सरनोबत सोमवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक से चूक गईं. उन्हें चौथे पायदान से ही संतोष करना पड़ा. राही ने क्वालिफिकेशन राउंड में 600 में से 588 अंक अर्जित किए, लेकिन वह फाइनल में पदक नहीं जीत पाईं. फाइनल राउंड में आठ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. कुल 50 शॉट वाले फाइनल के पहले 40 शॉट में से राही ने 26 शॉट निशाने पर मारे. स्पर्धा का कांस्य पदक चीन की यूशी याओ और रजत पदक यूमेई लिन ने जीता, जबकि स्वर्ण पदक पर ऑस्ट्रेलिया की एलेना गालियाबोविक ने कब्जा किया. राही कांस्य जीतने वाली याओ से एक शॉट पीछे रह गईं.

हीना का निशाना चूका

भारत की हीना सिद्धू 92 निशानेबाजों में से 37वें पायदान पर रहीं, जबकि अनु राज को 41वें पायादान से संतोष करना पड़ा. हीना ने 575 ओर अनु ने 573 अंक हासिल किए. प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में भारत के रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला की जोड़ी पांचवें स्थान पर रही. दीपक कुमार और मेहुली घोष की जोड़ी फाइनल में भी प्रवेश करने में सफल नहीं हो पाई. यह जोड़ी क्वालिफिकेशन राउंड में आठवें पायदान पर रही, जबकि फाइनल में केवल पांच टीमें ही हिस्सा ले सकती थीं.

Advertisement
Advertisement