scorecardresearch
 

वनडे सीरीज से इशांत-विनय की छुट्टी, धवल और मोहित को मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रही वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. फॉर्म से बाहर चल रहे इशांत शर्मा और विनय कुमार को टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisement
X
इशांत शर्मा
इशांत शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रही वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. फॉर्म से बाहर चल रहे इशांत शर्मा और विनय कुमार को टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

उनकी जगह मुंबई के धवल कुलकर्णी और हरियाणा के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है.

भारतीय चयनकर्ताओं का धैर्य आखिर जवाब दे गया और उन्होंने इशांत को बाहर करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इशांत ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था. मोहाली में तीसरे वनडे में तो उन्होंने एक ओवर में 30 रन खर्च करके जीत ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दी थी.

विनय कुमार भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाकाम रहे थे. मोहित और धवल को चुनकर चयनकर्ताओं ने युवाओं पर भरोसा जताया है. अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान को एक बार फिर टीम में शामिल नहीं किया गया.

खराब प्रदर्शन के बाद भी युवराज सिंह अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. इन दो बदलाव के अलावा बाकी टीम वही है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में थी.

Advertisement

यह है टीम: धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अंबाती रायुडु, अमित मिश्रा, जयदेव उनदकत, धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा

Advertisement
Advertisement