scorecardresearch
 

IPL-8: रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख का जुर्माना

IPL-8 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 18 रनों से हराकर इस सीजन में पहली जीत दर्ज की थी.

Advertisement
X
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

IPL-8 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 18 रनों से हराकर इस सीजन में पहली जीत दर्ज की थी.

आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'यह ध्यान में रखते हुए कि बतौर कप्तान रोहित इस सीजन में पहली बार ओवर-रेट से संबंधित नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, उन पर यह जुर्माना लगाया गया है.' IPL-6 की चैम्पियन रही मुंबई इंडियंस टीम फिलहाल पांच मैचों में एक जीत के साथ सातवें पायदान पर है.

मुंबई इंडियंस को को अपना अगला मुकाबला 23 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलना है.

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement