आईपीएल के 13वें सीजन के 21वें मुकाबले में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे. कोलकाता की टीम बड़े-बड़े सितारों की मौजूदगी के बावजूद अब तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी है, जबकि पिछले मैच में जीत से चेन्नई टीम के हौसले बुलंद हैं. अबु धाबी में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
CSK vs KKR : आंकड़े क्या कहते हैं..?
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 20 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. चेन्नई ने 13, जबकि कोलकाता ने 7 में जीत हासिल की है.
#MumbaiIndians back on top after Match 20 of #Dream11IPL pic.twitter.com/QoKzS1MLS3
— IndianPremierLeague (@IPL) October 6, 2020
यह मैच कप्तान दिनेश कार्तिक के लिए भी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा, जो कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चो पर इस सत्र में अभी तक नहीं चल सके हैं. केकेआर ने इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन को खरीदा, लेकिन कार्तिक को ही कप्तान बनाए रखा.
कार्तिक अभी तक चार मैचों में 37 रन ही बना सके हैं और उनके कुछ फैसले भी गलत साबित हुए जिससे वह आलोचकों के कोपभाजन बने हुए हैं. वह मॉर्गन और आंद्रे रसेल से पहले खुद बल्लेबाजी के लिए उतरे और बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टॉम बेंटन की जगह सुनील नरेन से ही पारी की शुरुआत कराते रहे. वहीं, बेंटन की तुलना केविन पीटरसन से की जाती है.
⚔️ 𝕄𝔸𝕋ℂℍ𝔻𝔸𝕐 ⚔️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 7, 2020
Let's go, Knights! 💪🏼
@Russell12A #KKRvCSK #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/CCQalWiJg4
सुनील नरेन ने चार मैचों में सिर्फ 27 रन बनाए हैं और अब बदलाव की सख्त जरूरत है. केकेआर के पास कई अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन कार्तिक उनका सही इस्तेमाल नहीं कर सके हैं. वहीं पैट कमिंस के खराब फॉर्म ने भी चिंता बढ़ा दी है.
शारजाह में भले ही टीमें 200 के पार रन बना रही हों, लेकिन करीबी मुकाबलों में गेंदबाजों का प्रदर्शन निर्णायक साबित होता है. दिल्ली के खिलाफ मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी जीत के करीब ले गए थे, लेकिन डेथ ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज भारी पड़े.
कार्तिक को अपने गेंदबाजों पर भरोसा करना होगा खासकर भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव पर. उनका अभी तक पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया और दिल्ली के खिलाफ तो वह टीम में भी नहीं थे.
दूसरी ओर चेन्नई की टीम लगातार तीन हार के बाद लय में लौट रही है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम अब शीर्ष चार में जगह बनाने को बेताब होगी. धोनी ने शेन वॉटसन पर भरोसा बनाए रखा, जिन्होंने पिछले मैच में 53 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस के बीच रिकॉर्ड 181 रनों की साझेदारी की मदद से चेन्नई ने दस विकेट से जीत दर्ज की.
Abu Dhabi playing host to the battle of the Dens! 🦁💛 #WhistlePodu #WhistleFromHome #Yellove #KKRvCSK pic.twitter.com/ZcmRKoODCv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 7, 2020
टीमें इस प्रकार हैं -
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स
दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नरेन, पैट कमिंस, इयोन मॉर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान.