भारतीय निशानेबाज आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप की पुरुष डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे. भारतीय निशानेबाजों में अंकुर मित्तल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जो क्वालीफिकेशन में 11वें स्थान पर रहे.
मित्तल ने पांच राउंड में कुल 138 अंक जुटाए जबकि संग्राम दाहिया कुल 132 के स्कोर के साथ 30वें स्थान पर रहे. मोहम्मद असब 131 अंक के साथ 33वें स्थान पर रहे. मित्तल ने पहले राउंड सहित दो राउंड में 27 अंक जुटाए जिससे उनके फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की राह मुश्किल हो गई. उन्होंने अंतिम दो राउंड में 28-28 अंक जुटाए लेकिन छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना पाए.
फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले निशानेबाज का न्यूनतम स्कोर 141 रहा जबकि इटली के एंटोनियो बारिला 146 अंक के साथ शीर्ष पर रहे.
प्रतियोगिता में अब पुरुष और महिला ट्रैप स्पर्धाएं बची हैं.
इनपुटः भाषा