भारतीयों को अगले माह आयोजित किए जाने वाले फार्मूला वन बहरीन ग्रां प्री के लिए आगमन पर वीजा प्रदान किया जाएगा. बहरीन सरकार ने यह ऐलान किया है.
चार से छह अप्रैल के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए जारी की गई 46 देशों की सूची में भारत का नाम भी शामिल है. बहरीन न्यूज एजेंसी को जारी किए गए बयान में आयोजकों ने कहा है कि खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) देशों में रहने वाले विदेशी आगमन पर एफ 1 वीजा हासिल कर सकते हैं.
दो सप्ताह के इस बहुपक्षीय पुन: प्रवेश वीजा को 23 मार्च से 6 अप्रैल के के बीच बहरीन में प्रवेश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.