scorecardresearch
 
Advertisement

WC सेमीफाइनल से पहले भारत का जोरदार धमाका, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

aajtak.in | 06 जुलाई 2019, 10:48 PM IST

India (IND) vs Sri Lanka (SL) Score, ICC World Cup 2019: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए. जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. भारत की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 189 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. साथ ही दोनों ने शतक भी लगाया.

 

10:43 PM (6 वर्ष पहले)

रोहित बने प्लेयर ऑफ द मैच

Posted by :- Ajit Tiwari
शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रोहित इस वर्ल्ड कप में 5 शतक लगा चुके हैं. साथ ही वो इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 647 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हो गए हैं.
10:36 PM (6 वर्ष पहले)

7 विकेट से जीता भारत

Posted by :- Ajit Tiwari
वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल की शतकीय पारी से भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रनों की चुनौती रखी थी जिसे उसने 43.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के लिए लोकेश राहुल ने 118 गेंदों पर 111 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. रोहित शर्मा ने 94 गेंदों की पारी में 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 103 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली 34 रनों पर नाबाद रहे.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया. मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए.
10:22 PM (6 वर्ष पहले)

जीत से 12 रन दूर टीम इंडिया

Posted by :- Ajit Tiwari
42वें ओवर में ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया को यहां से जीतने के लिए 12 रनों की जरूरत है.
10:16 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल आउट, जीत से 21 रन दूर टीम इंडिया

Posted by :- Ajit Tiwari
41वें ओवर में केएल राहुल 111 रन बनाकर आउट हो गए. 41 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 244/2 है. यहां से टीम इंडिया को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत है.
Advertisement
10:06 PM (6 वर्ष पहले)

केएल राहुल का शतक

Posted by :- Ajit Tiwari
39वें ओवर में केएल राहुल ने 109 गेंदों में अपना शतक लगाया. वर्ल्ड कप में राहुल की यह पहली सेंचुरी है. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 230/1 है.
9:46 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 200 के पार

Posted by :- Ajit Tiwari
33 ओवर में टीम इंडिया ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं. स्कोर 203/1 है.
9:35 PM (6 वर्ष पहले)

शतक लगाने के बाद रोहित आउट

Posted by :- Ajit Tiwari
रोहित शर्मा 103 की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 68 रन बाउंड्री से बटोरे, उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के लगाए.


9:22 PM (6 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 5 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में 4 शतक जमाए थे.
9:18 PM (6 वर्ष पहले)

28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 177/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 177/0 है. रोहित शर्मा 97 और केएल राहुल 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Advertisement
9:14 PM (6 वर्ष पहले)

27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 174/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 174/0 है. रोहित शर्मा 95 और केएल राहुल 74 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9:10 PM (6 वर्ष पहले)

26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/0 है. रोहित शर्मा 89 और केएल राहुल 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9:03 PM (6 वर्ष पहले)

25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152/0 है. रोहित शर्मा 81 और केएल राहुल 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:57 PM (6 वर्ष पहले)

24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 141/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 141/0 है. रोहित शर्मा 78 और केएल राहुल 61 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:53 PM (6 वर्ष पहले)

केएल राहुल का भी अर्धशतक

Posted by :- Ajit Tiwari
23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 137/0 है. रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित शर्मा 75 रन और राहुल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Advertisement
8:45 PM (6 वर्ष पहले)

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/0

Posted by :- Ajit Tiwari
21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/0 है. रोहित शर्मा 71 और केएल राहुल 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:35 PM (6 वर्ष पहले)

100 रन की पार्टनरशिप

Posted by :- Ajit Tiwari
टीम इंडिया की बेहतरीन शुरुआत हुई है, दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 100 रन की साझेदारी पूरी कर ली है.


8:26 PM (6 वर्ष पहले)

रोहित का धमाकेदार अर्धशतक, बना रिकॉर्ड

Posted by :- Ajit Tiwari
रोहित शर्मा ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी ओवर में उन्होंने एक छक्का लगाया और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 600 रनों का आंकड़ा पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर कर चुके हैं, उनके नाम एक वर्ल्ड कप में 673 रनों का रिकॉर्ड है. 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/0 है.
8:19 PM (6 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
श्रीलंका के गेंदबाज भारतीय सलामी जोड़ी के सामने 15 ओवर तक के खेल में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. रोहित और केएल की इस जोड़ी ने 15 ओवर में 81 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 45 और केएल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
7:59 PM (6 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी हुई है. दोनों सलामी बल्लेबाज बेहतर लय में दिख रहे हैं. इस सलामी जोड़ी ने 10 ओवर में 59 रन जोड़ लिए हैं. रोहित 31 रन और राहुल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Advertisement
7:43 PM (6 वर्ष पहले)

रोहित-केएल की धमाकेदार शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/0 है. रोहित शर्मा 18 गेंद पर 28 रन और केएल राहुल 18 गेंद पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.
7:39 PM (6 वर्ष पहले)

भारत की शानदार शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत ने बेहतरीन शुरूआत की है. 5 ओवर में बिना विकेट खोए 39 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 20 रन और केएल राहुल 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
7:22 PM (6 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/0 है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं. दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छे टच में नजर आ रहे हैं.
7:13 PM (6 वर्ष पहले)

रोहित और केएल ने की पारी की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत की तरफ से सलमी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में 4 शतक लगा चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं. वहीं पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने भी 77 रनों की शानदार पारी खेली थी. आज दोनों बल्लेबाज बेहतरीन शुरुआत करना चाहेंगे. उधर, लसिथ मलिंगा ने पहले ओवर के लिए गेंद हाथ में थाम ली है.
6:53 PM (6 वर्ष पहले)

265 रनों के लक्ष्य का पीछा करेगी टीम इंडिया

Posted by :- Tirupati Srivastava
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 264 रन बनाए. टीम के लिए एंजेलो मैथ्यूज (113) ने शानदार शतकीय पारी खेली. उनके अलावा थिरिमाने (53) और धनंजय डी सिल्वा (29) ने योगदान दिया.


Advertisement
6:37 PM (6 वर्ष पहले)

49वें ओवर में आउट हुए मैथ्यूज

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका की ओर से शतकीय पारी खेलने वाले एंजेलो मैथ्यूज को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यूज 113 रन बनाकर आउट हुए.

6:37 PM (6 वर्ष पहले)

देखिए मैथ्यूज के शतक पर फैन्स का रिएक्शन

Posted by :- Tirupati Srivastava

6:34 PM (6 वर्ष पहले)

48वें ओवर में श्रीलंका 250 के पार

Posted by :- Tirupati Srivastava
खराब शुरुआत के बाद श्रीलंका ने 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. संकट के समय एंजेलो मैथ्यूज और थिरिमाने ने बेहतरीन साझेदारी करके टीम को इस लक्ष्य के काबिल बनाया. हालांकि थिरिमाने 53 रन बनाकर पहले ही आउट हो गए थे.
6:30 PM (6 वर्ष पहले)

47वें ओवर में आए 4 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 47 ओवर में 5 विकेट खोकर 244 रन बनाए हैं. एंजेलो मैथ्यूज (107) और धनंजय डी सिल्वा (22) क्रीज पर मौजूद हैं
6:25 PM (6 वर्ष पहले)

46 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 240/5

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 240 रन बनाए हैं. एंजेलो मैथ्यूज (105) और धनंजय डी सिल्वा (20) क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
6:21 PM (6 वर्ष पहले)

45 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 233/5

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 45 ओवर में 5 विकेट खोकर 233 रन बनाए हैं. एंजेलो मैथ्यूज (104) और धनंजय डी सिल्वा (14) क्रीज पर मौजूद हैं.
6:17 PM (6 वर्ष पहले)

44 वें ओवर में मैथ्यूज ने जड़ा शतक

Posted by :- Tirupati Srivastava
44वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार शतक जड़ा. हार्दिक पंड्या के इस ओवर में 12 रन आए. मैथ्यूज के इस पारी से श्रीलंका ने मैच में वापसी कर ली है.



6:07 PM (6 वर्ष पहले)

43 ओवर में श्रीलंका ने बनाए 215 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं. एंजेलो मैथ्यूज (91) और धनंजय डी सिल्वा (10) क्रीज पर मौजूद हैं.
6:01 PM (6 वर्ष पहले)

42वें ओवर में धोनी की खराब कीपिंग

Posted by :- Tirupati Srivastava
42वें ओवर में धोनी ने खराब कीपिंग की. पंड्या की चौथी गेंद पर श्रीलंका को बाई के रूप में 4 रन मिले. श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 212 रन बना लिए हैं.
5:57 PM (6 वर्ष पहले)

41वें ओवर से आए 5 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं. 41वें ओवर में 5 रन आए. एंजेलो मैथ्यूज 87 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
5:54 PM (6 वर्ष पहले)

40वें ओवर में श्रीलंका के 200 रन पूरे

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका की टीम ने 40वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
5:50 PM (6 वर्ष पहले)

39वें ओवर में मैथ्यूज ने जड़ा सिक्स

Posted by :- Tirupati Srivastava
39वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज ने जडेजा को शानदार सिक्स जड़ा. वह 80 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इससे पहले ओवर में थिरिमाने आउट हुए थे.
5:48 PM (6 वर्ष पहले)

38वें ओवर में 5वां झटका

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका को 38वें ओवर में 5वां झटका कुलदीप यादव ने दिया. थिरिमाने 53 रन बनाकर आउट हुए. मैथ्यूज और थिरिमाने के बीच अच्छी साझेदारी हो रही थी.
5:43 PM (6 वर्ष पहले)

37वें ओवर में भुवनेश्वर ने कैच छोड़ा

Posted by :- Tirupati Srivastava
37  ओवर में एंजेलो मैथ्यूज को जीवनदान मिला. जडेजा के इस ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने कैच छोड़ दिया. इस मैच में अब तक दो आसान कैच ड्रॉप हुए हैं.
5:39 PM (6 वर्ष पहले)

36वें ओवर में आए 10 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava
कुलदीप ने इस ओवर में 10 रन दिए. श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं. मैथ्यूज और थिरिमाने क्रीज पर हैं.
Advertisement
5:37 PM (6 वर्ष पहले)

35वें ओवर में लगे दो चौके

Posted by :- Tirupati Srivastava
भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में  दो चौके पड़े. श्रीलंका ने 159/4 बना लिए हैं. एंजेलो मैथ्यूज 57  और थिरिमाने 47 रन बनाकर खेल रहे हैं.



5:30 PM (6 वर्ष पहले)

34 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 149/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 34 ओवर में चार विकेट खोकर 149  रन बनाए हैं. लाहिरु थिरिमाने (42) और एंजेलो मैथ्यूज (52) क्रीज पर मौजूद हैं.
5:24 PM (6 वर्ष पहले)

33वें ओवर में मैथ्यूज का अर्धशतक

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 33 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बना लिए हैं. इस ओवर में मैथ्यूज ने अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 76 गेंदें खेलकर 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
5:18 PM (6 वर्ष पहले)

32 ओवर में श्रीलंका के हुए 140 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava
32 ओवर में श्रीलंका की टीम ने 140 रन बना लिए है. भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में थिरिमाने शानदार चौका जड़ा.
5:12 PM (6 वर्ष पहले)

31 ओवर में श्रीलंका ने बनाए 134 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 31 ओवर में 134 रन बना लिए हैं. एंजेलो मैथ्यूज अर्धशतक के करीब हैं.  वह  47 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
5:10 PM (6 वर्ष पहले)

कौन है बेहतर?

Posted by :- Tirupati Srivastava



5:08 PM (6 वर्ष पहले)

30 ओवर में श्रीलंका ने बनाए 127 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava
खराब शुरुआत के बाद मैथ्यूज और थिरिमाने ने श्रीलंकाई पारी को संभाला लिया है. टीम ने 4 विकेट खोकर 127 रन बनाए लिए हैं.
5:06 PM (6 वर्ष पहले)

IPL के टीम मेट्स...

Posted by :- Tirupati Srivastava



5:03 PM (6 वर्ष पहले)

29 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 122/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 29 ओवर में चार विकेट खोकर 122  रन बनाए हैं. लाहिरु थिरिमाने (29) और एंजेलो मैथ्यूज (38) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:57 PM (6 वर्ष पहले)

28 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 118/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 28 ओवर में चार विकेट खोकर 118  रन बनाए हैं. लाहिरु थिरिमाने (27) और एंजेलो मैथ्यूज (36) क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
4:56 PM (6 वर्ष पहले)

27 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 116/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 27 ओवर में चार विकेट खोकर 116  रन बनाए हैं. लाहिरु थिरिमाने (26) और एंजेलो मैथ्यूज (35) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:52 PM (6 वर्ष पहले)

जसप्रीत बुमराह के वनडे में 100 विकेट

Posted by :- Tirupati Srivastava
 जसप्रीत बुमराह ने कुशल परेरा को आउट कर अपना 100वां वनडे विकेट लिया. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने काफी प्रभावित किया है. श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर भेजने में उनकी बड़ी भूमिका है.

4:48 PM (6 वर्ष पहले)

26 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 109/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 26 ओवर में चार विकेट खोकर 109  रन बनाए हैं. लाहिरु थिरिमाने (26) और एंजेलो मैथ्यूज (31) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:47 PM (6 वर्ष पहले)

25 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 102/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 25 ओवर में चार विकेट खोकर 102  रन बनाए हैं. लाहिरु थिरिमाने (22) और एंजेलो मैथ्यूज (26) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:43 PM (6 वर्ष पहले)

24वें ओवर में श्रीलंका के 100 रन पूरे

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 100 रन बना लिए हैं. 24वें ओवर में  श्रीलंकाई टीम 100  रन बना पाई. लाहिरु थिरिमाने (21) और एंजेलो मैथ्यूज (25) क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
4:41 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचीं चारूलता

Posted by :- Tirupati Srivastava
4:40 PM (6 वर्ष पहले)

23वें ओवर में आए 3 रन

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 23वें ओवर में तीन रन जुटाए. रवींद्र जडेजा का ये ओवर भी टाइट रहा. जडेजा ने 7 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका.
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

22 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 93/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 22ओवर में चार विकेट खोकर 93  रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (16) और एंजेलो मैथ्यूज (23) क्रीज पर मौजूद हैं. कुलदीप के इस ओवर में  थिरिमाने ने एक चौका जड़ा.
4:34 PM (6 वर्ष पहले)

21 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 87/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 21 ओवर में चार विकेट खोकर 87  रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (11) और एंजेलो मैथ्यूज (22) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:31 PM (6 वर्ष पहले)

20 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 83/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 83  रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (10) और एंजेलो मैथ्यूज (19) क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
4:29 PM (6 वर्ष पहले)

19 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 77/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर 77  रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (9) और एंजेलो मैथ्यूज (14) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:26 PM (6 वर्ष पहले)

18 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 74/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 18 ओवर में चार विकेट खोकर 74  रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (9) और एंजेलो मैथ्यूज (11) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:24 PM (6 वर्ष पहले)

17 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 68/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 17 ओवर में चार विकेट खोकर 68  रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (5) और एंजेलो मैथ्यूज (9) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:19 PM (6 वर्ष पहले)

16 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 65/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 16 ओवर में चार विकेट खोकर 65 रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (3) और एंजेलो मैथ्यूज (8) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:16 PM (6 वर्ष पहले)

बुमराह की दमदार गेंदबाजी

Posted by :- Tirupati Srivastava
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. इसमें 2 ओवर मेडन रहा. श्रीलंका को दोनों शुरुआती झटके बुमराह ने दिए.

Advertisement
4:13 PM (6 वर्ष पहले)

15 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 62/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 15 ओवर में चार विकेट खोकर 62 रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (2) और एंजेलो मैथ्यूज (7) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:11 PM (6 वर्ष पहले)

14 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 61/4

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका की टीम ने 14 ओवर में चार विकेट खोकर 61 रन बनाए हैं.  लाहिरु थिरिमाने (2) और एंजेलो मैथ्यूज (6) क्रीज पर मौजूद हैं.
4:04 PM (6 वर्ष पहले)

पंड्या ने दिया श्रीलंका को चौथा झटका

Posted by :- Tirupati Srivastava
भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम बैकफुट पर आ गई है. उसके चार खिलाड़ी पवेलियन  लौट चुके हैं. श्रीलंकाई  टीम को चौथा झटका हार्दिक पंड्या ने दिया. अविष्का फर्नांडो 20 रन बनाकर चलते बने.
4:02 PM (6 वर्ष पहले)

11 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 54/3

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 11 ओवर में तीन विकेट खोकर 54 रन बनाए हैं
3:56 PM (6 वर्ष पहले)

श्रीलंका को तीसरा झटका

Posted by :- Tirupati Srivastava
भारत के खिलाफ श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद 11वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने कुशल मेंडिस को आउट कर तीसरा झटका दिया.

Advertisement
3:54 PM (6 वर्ष पहले)

10 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 52/2

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं.
3:49 PM (6 वर्ष पहले)

श्रीलंका को दूसरा झटका

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. कप्तान करूणारत्ने (10) के बाद बुमराह ने कुशल परेरा (18) को चलता किया.

3:49 PM (6 वर्ष पहले)

7 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 35/1

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने 7 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन  बना लिए हैं.
3:30 PM (6 वर्ष पहले)

6 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 33/1

Posted by :- Tarun Verma
6 ओवर के बाद: श्रीलंका का स्कोर 33 रन पर 1 विकेट है. अविश्का फर्नांडो (4 रन) और कुशल परेरा (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.(जसप्रीत बुमराह 1 विकेट)

3:29 PM (6 वर्ष पहले)

5 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 28/1

Posted by :- Tarun Verma
5 ओवर के बाद: श्रीलंका का स्कोर 28 रन पर 1 विकेट है. अविश्का फर्नांडो (0 रन) और कुशल परेरा (17 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.(जसप्रीत बुमराह 1 विकेट)
Advertisement
3:23 PM (6 वर्ष पहले)

चौथे ओवर में दिमुथ करुणारत्ने आउट

Posted by :- Tarun Verma
3.4 ओवर: आउट! दिमुथ करुणारत्ने को जसप्रीत बुमराह ने एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करा कर श्रीलंका को पहला झटका दे दिया. करुणारत्ने 10 रन पर आउट हुए. श्रीलंका का स्कोर 17/1. (जसप्रीत बुमराह 1 विकेट)

3:13 PM (6 वर्ष पहले)

3 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 17/0

Posted by :- Tarun Verma
3 ओवर के बाद: श्रीलंका का स्कोर 17 रन पर 0 विकेट है. दिमुथ करुणारत्ने (10 रन) और कुशल परेरा (7 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

3:09 PM (6 वर्ष पहले)

2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma
2 ओवर के बाद: श्रीलंका का स्कोर 5 रन पर 0 विकेट है. दिमुथ करुणारत्ने (1 रन) और कुशल परेरा (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

3:08 PM (6 वर्ष पहले)

1 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 5/0

Posted by :- Tarun Verma
1 ओवर के बाद: श्रीलंका का स्कोर 5 रन पर 0 विकेट है. दिमुथ करुणारत्ने (1 रन) और कुशल परेरा (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
2:51 PM (6 वर्ष पहले)

लीग के आखिरी मैच में मिला जडेजा को मौका

Posted by :- Tirupati Srivastava



Advertisement
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया प्लेइंग-11

Posted by :- Tirupati Srivastava
लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

2:41 PM (6 वर्ष पहले)

श्रीलंका प्लेइंग-11

Posted by :- Tirupati Srivastava
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, कसुन राजिथा, लसिथ मलिंगा
2:39 PM (6 वर्ष पहले)

श्रीलंका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी

Posted by :- Tirupati Srivastava
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
2:19 PM (6 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में टॉस

Posted by :- Tirupati Srivastava
लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होना है. दोनों टीमों के कप्तानों के बीच कुछ ही देर में टॉस होगा.

1:48 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया से जुड़े मयंक अग्रवाल

Posted by :- Tirupati Srivastava
चोटिल विजय शंकर की जगह टीम इंडिया में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल ने कहा कि वह भारतीय टीम को जॉइन करके काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इस वर्ल्ड कप के बीच में ही ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने पर उनकी जगह वरिष्ठ खिलाड़ियों को दरकिनार करते हुए मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया था. कहा जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के दबाव के कारण ही मयंक को टीम में रखा गया है.

Advertisement
1:20 PM (6 वर्ष पहले)

आसमान में बादल, बारिश की आशंका नहीं

Posted by :- Tirupati Srivastava
लीड्स के हेडिंग्ले में आज भारत-श्रीलंका के मुकाबले में मौसम पर सबकी नजर है. यहां आसमान में बादल हैं, लेकिन बारिश की आशंका नहीं है. आजतक के Senior Executive Editor विक्रांत गुप्ता ने ट्वीट करके बताया कि वेदर क्लॉउडी है, लेकिन बारिश नहीं होगी. कुल मिलाकर हेडिंग्ले में अच्छा दिन है. दोनों टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है.


1:11 PM (6 वर्ष पहले)

कोहली से शतक की उम्मीद

Posted by :- Tirupati Srivastava
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने लगातार 5 अर्धशतक इस वर्ल्ड कप में जड़े थे. ऐसे में आज उनसे शतक की उम्मीद है.

1:09 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के पास टॉप पर पहुंचने का मौका

Posted by :- Tirupati Srivastava
हेडिंग्ले में मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की. भारतीय टीम श्रीलंका पर जीत दर्ज कर 16 पॉइंट हासिल करके पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है. अंतिम-4 के टॉप पर काबिज होने के लिए भारत को श्रीलंका को तो हराना ही होगा, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के हार की भी दुआ करनी होगी. आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी मुकाबला होना है.  
1:08 PM (6 वर्ष पहले)

विदाई मैच में जीत के लिए उतरेगी श्रीलंकाई टीम

Posted by :- Tirupati Srivastava



1:08 PM (6 वर्ष पहले)

हेडिंग्ले में आज भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला

Posted by :- Tirupati Srivastava
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर आज भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होना है. इस वर्ल्ड कप में ये दोनों टीमों का आखिरी लीग मैच है. श्रीलंका का यह विदाई मैच है, जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement