scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत पर कीवी कप्तान का रिएक्शन, जानिए क्या कहा

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की सराहना करते हुए उसे उल्लेखनीय करार दिया. भारत ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 36 रनों पर आउट होने के बाद शर्मनाक हार और कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी.

Advertisement
X
Team India (Getty)
Team India (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद सीरीज जीती थी
  • केन विलियमसन ने इस जीत को उल्लेखनीय करार दिया
  • कप्तान कोहली पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आए थे

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की सराहना करते हुए उसे उल्लेखनीय करार दिया. भारत ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 36 रनों पर आउट होने के बाद शर्मनाक हार और कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज जीती थी.

विलियमसन ने स्पोर्टस टुडे से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होता है और उसकी सरजमीं पर तो यह चुनौतीपूर्ण बन जाता है. भारत ने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद जिस तरह से जीत दर्ज की वह वास्तव में उल्लेखनीय जीत है.’ 

उन्होंने कहा, ‘आप टेस्ट चैम्पियनशिप के संदर्भ में बात करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने चुनौती का डटकर सामना किया वह सराहनीय है. गाबा में आखिरी टेस्ट मैच में उनके गेंदबाजों के पास कुल मिलाकर 7 या 8 टेस्ट मैच का अनुभव था.’ 

देखें- आजतक LIVE TV 

भारतीय कप्तान विराट कोहली एडिलेड में पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट आए थे. इसके बाद कई सीनियर खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिसके कारण ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच में भारत अनुभवहीन आक्रमण के साथ उतरा था, लेकिन तब भी उसने जीत दर्ज की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement