scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs AUS: टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से रौंदा

aajtak.in | 09 जून 2019, 11:38 PM IST

India vs Australia Live Cricket Score (Ind vs Aus), ICC World Cup: वर्ल्ड कप-2019 में अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट में अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 330 रन ही बना सकी. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की यह चौथी जीत है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 13 जून को न्यूजीलैंड से होगा.

11:23 PM (6 वर्ष पहले)

धवन बने सबसे बड़े खिलाड़ी

Posted by :- Ajit Tiwari
109 गेंदों में 117 रनों की पारी खेलने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
11:15 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

Posted by :- Ajit Tiwari
टीम इंडिया ने बहतरीन बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी की बदौलत 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 353 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से बुमराह ने 3 विकेट झटके. उनके अलावा चहल और भुवनेश्वर ने क्रमश: 2-3 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. उनके अलावा डेविड वार्नर 56 रन, एरॉन फिंच 36 रन, उस्मान ख्वाजा 42 रन और मैक्सवेल ने 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी 55 रनों पर नाबाद रहे. इन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई दहाईं के आंकड़े को पार नहीं कर पाया.
11:10 PM (6 वर्ष पहले)

स्टार्क भी आउट

Posted by :- Ajit Tiwari
49वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर ने मिशेल स्टार्क को भी चलता किया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का 9वां खिलाड़ी भी लौट गया.
11:09 PM (6 वर्ष पहले)

जीत के करीब टीम इंडिया

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंदों में जीत के लिए 41 रनों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 52 रन और मिशेल स्टार्क 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
11:04 PM (6 वर्ष पहले)

12 गेंदों में जीत के लिए 44 रनों की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंदों में जीत के लिए 44 रनों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 51 रन और मिशेल स्टार्क 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
11:00 PM (6 वर्ष पहले)

बुमराह को एक और सफलता

Posted by :- Ajit Tiwari
47वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को भी चलता किया. अब ऑस्ट्रेलिया को 18 गेंदों में जीत के लिए 53 रनों की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 45 रन और मिशेल स्टार्क 0 पर क्रीज पर मौजूद हैं.
10:54 PM (6 वर्ष पहले)

जीत से 62 रन दूर ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
24 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 62 रनों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया ने 46 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 43 रन और पैट कमिंस 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
10:50 PM (6 वर्ष पहले)

जीत से 69 रन दूर ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
30 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 69 रनों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 37 रन और पैट कमिंस 0 पर क्रीज पर मौजूद हैं. बुमराह ने इस ओवर में नाथन कूल्टर नाइल को 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
10:44 PM (6 वर्ष पहले)

जीत से 75 रन दूर ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
36 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 75 रनों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं. इस ओवर में कुल 9 रन आए. एलेक्स कैरी 31 रन और नाथन कूल्टर नाइल 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
10:39 PM (6 वर्ष पहले)

42 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari
7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 84 रनों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 269 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 23 रन और  नाथन कूल्टर नाइल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
10:35 PM (6 वर्ष पहले)

8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 97 रनों की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari
8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 97 रनों की दरकार है. ऑस्ट्रेलिया ने 42 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 10 रन और  नाथन कूल्टर नाइल 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
10:32 PM (6 वर्ष पहले)

41 ओवर में ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं. एलेक्स कैरी 3 रन बनाकर नाथन कूल्टर नाइल के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.
10:30 PM (6 वर्ष पहले)

चहल ने मैक्सवेल को लौटाया

Posted by :- Ajit Tiwari
चहल ने खतरनाक फॉर्म में दिख रहे ग्लेन मैक्सवेल को 28 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
10:22 PM (6 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर ने एक ही ओवर में दिए दो झटके

Posted by :- Ajit Tiwari
40वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को भुवनेश्वर ने दो बड़े झटके दिए. पहले स्टीव स्मिथ 69 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने. इसके बाद स्टोइनिस भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. स्मिथ ने अपनी पारी में 1 छक्का और 5 चौके लगाए.
Advertisement
10:18 PM (6 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari
11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों की जरूरत है. अभी बुमराह के चार ओवर अभी बाकी हैं. वहीं चहल के भी दो ओवर बाकी हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत अभी कम नहीं हुई है. इस मैच में बने रहने के लिए मैक्सवेल को लंबी पारी खेलनी होगी.
10:10 PM (6 वर्ष पहले)

भुवनेश्वर के ओवर में 15 रन

Posted by :- Ajit Tiwari
मैक्सवेल ने आते ही तूफानी रूप धारण कर लिया है. उन्होंने भुवनेश्वर के एक ओवर में दो चौके लगाए. इस ओवर में कुल 15 रन बने. ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. स्मिथ 60 रन और मैक्सवेल 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
10:07 PM (6 वर्ष पहले)

मैक्सवेल ने आते ही लगाया शॉट

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. स्मिथ 55 रन और मैक्सवेल 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

10:04 PM (6 वर्ष पहले)

ख्वाजा बोल्ड

Posted by :- Ajit Tiwari
37वें ओवर में जस्प्रीत बुमराह के स्पैल की शुरुआत हुई. जिसमें बुमराह ने आते ही उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया और इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा. ख्वाजा 42 रन बनाकर आउट हुए.
10:00 PM (6 वर्ष पहले)

36 ओवर में ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया ने 36 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं. स्मिथ 55 रन और ख्वाजा 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
9:51 PM (6 वर्ष पहले)

स्मिथ का अर्धशतक

Posted by :- Ajit Tiwari
स्टीव स्मिथ ने 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं. स्मिथ 53 रन और ख्वाजा 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
9:47 PM (6 वर्ष पहले)

5 ओवर में बने सर्फ 24 रन

Posted by :- Ajit Tiwari
33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं. स्मिथ 47 रन और ख्वाजा 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पिछले 5 ओवरों में सिर्फ 24 रन आए हैं.
9:44 PM (6 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ी

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. रनों की मांग प्रति ओवर 10 के पार जा चुका है. यानी ऑस्ट्रेलिया को यहां से हर ओवर में 10 से ज्यादा रन बनाने होंगे. जो कि चेज करते हुए मुश्किल है.
9:40 PM (6 वर्ष पहले)

31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
31 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. स्मिथ 44 रन और ख्वाजा 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
9:35 PM (6 वर्ष पहले)

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं. स्मिथ 42 रन और ख्वाजा 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
9:32 PM (6 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रफ्तार धीमी

Posted by :- Ajit Tiwari
वॉर्नर के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की रफ्तार धीमी हो गई है. 29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. स्मिथ 41 रन और ख्वाजा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
9:29 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ajit Tiwari
28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं. स्मिथ 40 रन और ख्वाजा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
9:21 PM (6 वर्ष पहले)

150 के करीब ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना लिए हैं. स्मिथ 34 रन और ख्वाजा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
9:18 PM (6 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को 150 गेंदों में 219 रनों की जरूरत

Posted by :- Ajit Tiwari



9:15 PM (6 वर्ष पहले)

वॉर्नर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari
पारी के 25वें ओवर में चहल ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने वॉर्नर को 56 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
Advertisement
9:12 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ajit Tiwari
24वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट के नुकसान पर 127 रन है. स्टीव स्मिथ 27 रन और वॉर्नर 56 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9:07 PM (6 वर्ष पहले)

23वें ओवर में पड़े 14 रन

Posted by :- Ajit Tiwari
23वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा रहा. केदार जाधव के इस ओवर में 14 रन आए. 23वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन है. स्टीव स्मिथ 26 रन और वॉर्नर 53 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9:02 PM (6 वर्ष पहले)

22 ओवर के बाद टीम इंडिया

Posted by :- Ajit Tiwari
22वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 107 रन है. स्टीव स्मिथ 15 रन और वॉर्नर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:58 PM (6 वर्ष पहले)

वाॉर्नर का अर्धशतक

Posted by :- Ajit Tiwari
वॉर्नर ने 77 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भी 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप का दूसरा और करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया. 21 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 105 रन हैं. स्टीव स्मिथ 14 रन और वॉर्नर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:53 PM (6 वर्ष पहले)

शतक के करीब ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
20वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन है. स्टीव स्मिथ 14 रन और वॉर्नर 45 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Advertisement
8:48 PM (6 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 ओवर के बाद

Posted by :- Ajit Tiwari
19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 94 रन है. स्टीव स्मिथ 12 रन और वॉर्नर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:45 PM (6 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
18वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 8 रन बटोरे. इस ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन है. स्टीव स्मिथ 10 रन और वॉर्नर 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:41 PM (6 वर्ष पहले)

17वें ओवर में कुलदीप की कसी हुई गेंदबाजी

Posted by :- Ajit Tiwari
17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन है. कुलदीप के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 4 रन बनाए. स्टीव स्मिथ 5 रन और वॉर्नर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:36 PM (6 वर्ष पहले)

16वें ओवर में पंड्या ने दिए 8 रन

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन है. पंड्या के इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 8 रन बटोरे. स्टीव स्मिथ 4 रन और वॉर्नर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:30 PM (6 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन है. स्टीव स्मिथ 3 रन और वॉर्नर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Advertisement
8:25 PM (6 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

Posted by :- Ajit Tiwari
14वें ओवर की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच दो रन लेने के चक्कर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. फिंच ने 35 गेंदों में 36 रन बनाए. 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन है. स्टीव स्मिथ 1 रन और वॉर्नर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:19 PM (6 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 59 रन है. फिंच 36 रन और वॉर्नर 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:15 PM (6 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन है. फिंच 32 रन और वॉर्नर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंड्या के इस ओवर में सिर्फ 1 रन ही आया.
8:09 PM (6 वर्ष पहले)

19 रनों का पंड्या का ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari
10वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन रहा. पंड्या के इस ओवर में 19 रन बने. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48 रन बिना किसी नुकसान के है. फिंच और वॉर्नर क्रीज पर हैं.
8:05 PM (6 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. फिंच 14 रन और वॉर्नर 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
8:04 PM (6 वर्ष पहले)

क्या बरकरार रहेगा यह इतिहास?

Posted by :- Ajit Tiwari
300 से ज्यादा रन बनाने के बाद टीम इंडिया को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ा. क्या आज भी बरकरार रहेगा इतिहास?
7:59 PM (6 वर्ष पहले)

8ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं. पंड्या के इस ओवर में 5 रन बने. फिंच 13 रन और वॉर्नर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
7:54 PM (6 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. 7वें ओवर सिर्फ एक ही रन बन सका. फिंच और वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं.
7:53 PM (6 वर्ष पहले)

बिना बलिदान बैज के उतरे धोनी

Posted by :- Ajit Tiwari
धोनी के ग्लव्स पर बलिदान बैज का निशान नहीं दिखा.
7:51 PM (6 वर्ष पहले)

बुमराह ने वॉर्नर को छकाया, निकाला मेडन ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari
छठे ओवर में बुमराह ने वॉर्नर को परेशान किया और उनके सामने मेडन ओवर निकाला. 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं. फिंच और वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
7:46 PM (6 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं. फिंच और वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं.
7:39 PM (6 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं. फिंच और वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं.
7:38 PM (6 वर्ष पहले)

स्टेडियम में टीम इंडिया के समर्थक

Posted by :- Ajit Tiwari



7:34 PM (6 वर्ष पहले)

तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Ajit Tiwari
तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं. फिंच और वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं.
7:32 PM (6 वर्ष पहले)

विकेट पर लगी गेंद फिर भी बच गए वॉर्नर

Posted by :- Ajit Tiwari
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर बाल-बाल बचे. बुमराह की यह गेंद विकेट पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं. यह 5वीं बार है जब गेंद विकेट पर लगने के बाद भी विल्स नहीं गिरीं. 2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 8 रन बना लिए हैं. फिंच 2 रन और वॉर्नर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Advertisement
7:25 PM (6 वर्ष पहले)

फिंच और वॉर्नर ने की पारी की शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने की. टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर पहले ओवर की गेंदबाजी के लिए आए. पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 3 रन बनाए.
6:52 PM (6 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Ajit Tiwari
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 353 रन बनाए. धोनी ने 14 गेंदों में धमाकेदार 27 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रोहित शर्मा ने 70 गेंदों में 57 रन, धवन ने 109 रनों में 117 रन, हार्दिक पंड्या ने 27 गेंदों में 48 रन बनाए. उनके अलावा कोहली ने 77 गेंद पर 82 रन और केएल राहुल ने नाबाद 11 रन बनाए.टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रनों का लक्ष्य रखा है.
6:44 PM (6 वर्ष पहले)

माही मार रहा है...

Posted by :- Ajit Tiwari
49वें ओवर में धोनी ने एक छक्का और एक चौका लगाया. टीम इंडिया का स्कोर 3  विकेट के नुकसान पर 338 रन है. विराट कोहली 80 रन और एम एस धोनी 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
6:39 PM (6 वर्ष पहले)

धोनी ने खोले हाथ

Posted by :- Ajit Tiwari
48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3  विकेट के नुकसान पर 325 रन है. विराट कोहली 80 रन और एम एस धोनी 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
6:34 PM (6 वर्ष पहले)

धोनी-कोहली क्रीज पर

Posted by :- Ajit Tiwari
47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3  विकेट के नुकसान पर 316 रन है. विराट कोहली 79 रन और एम एस धोनी 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
6:26 PM (6 वर्ष पहले)

फिफ्टी से चूके पंड्या

Posted by :- Ajit Tiwari
हार्दिक पंड्या अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. उन्होंने 27 गेंदों में 48 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. 46 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 301 रन है. विराट कोहली 71 रन बनाकर एम एस धोनी के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.
6:20 PM (6 वर्ष पहले)

विराट का सिक्सर

Posted by :- Ajit Tiwari
45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2  विकेट के नुकसान पर 293 रन है. पंड्या 42 रन और विराट कोहली 70 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर में 12 रन आए.
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

ओवल में चला पंड्या का बल्ला

Posted by :- Ajit Tiwari
पंड्या 22 गेंदों पर 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 281 रन है. पंड्या 41 रन और विराट कोहली 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
6:09 PM (6 वर्ष पहले)

43 ओवर के बाद टीम इंडिया

Posted by :- Ajit Tiwari
43 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2  विकेट के नुकसान पर 267 रन है. पंड्या 28 रन और विराट कोहली 59 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
6:05 PM (6 वर्ष पहले)

रंग में लौटे पंड्या

Posted by :- Ajit Tiwari
42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2  विकेट के नुकसान पर 257 रन है. पंड्या 20 रन और विराट कोहली 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
6:03 PM (6 वर्ष पहले)

दिखा कोहली का कमाल

Posted by :- Ajit Tiwari
41 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2  विकेट के नुकसान पर 246 रन है. पंड्या 15 रन और विराट कोहली 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:59 PM (6 वर्ष पहले)

कोहली की 50वीं फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari
कोहली ने 54 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए.
5:56 PM (6 वर्ष पहले)

40 ओवर के बाद टीम इंडिया

Posted by :- Ajit Tiwari
40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2  विकेट के नुकसान पर 236 रन है. पंड्या 7 रन और विराट कोहली 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:54 PM (6 वर्ष पहले)

39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
39 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 230 रन है. कोहली 48 रन और पंड्या 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:50 PM (6 वर्ष पहले)

कोहली और पंड्या क्रीज पर

Posted by :- Ajit Tiwari
38वें ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. कोहली 44  रन और पंड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
5:45 PM (6 वर्ष पहले)

धवन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari
धवन 117 रन बनाकर मिशेल स्टार्क के शिकार बने. धवन 109 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रनों की शानदार पारी खेली.
5:42 PM (6 वर्ष पहले)

100 के बाद धवन खतरनाक

Posted by :- Ajit Tiwari
100 रन के बाद धवन का स्ट्राइक रेट 153 का हो जाता है. धवन इस समय 117 रन बनाकर खेल रहे हैं. अगर वो 50 ओवर तक खेलते हैं तो वो दोहरा शतक भी लगा सकते हैं.
5:40 PM (6 वर्ष पहले)

36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 213 रन है. धवन 112 रन और विराट कोहली 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:36 PM (6 वर्ष पहले)

इंग्लैंड में धवन ने सचिन को पछाड़ा

Posted by :- Ajit Tiwari
धवन इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं. धवन ने 95 गेंदों में अपना 17वां शतक पूरा किया. धवन ने यहां कुल 4 शतक लगाए हैं. दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 3 शतक लगाए हैं.
5:31 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया 200 पार

Posted by :- Ajit Tiwari
34 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 201 रन है. धवन 109 रन और विराट कोहली 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
5:25 PM (6 वर्ष पहले)

धवन का शतक

Posted by :- Ajit Tiwari
33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 190 रन है. धवन 100 रन और विराट कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:22 PM (6 वर्ष पहले)

ओवल में गरजे 'गब्बर', लगाया 17वां शतक

Posted by :- Ajit Tiwari
धवन ने 95 गेंदों में अपना 17वां शतक पूरा किया.
5:19 PM (6 वर्ष पहले)

32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
32 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 182 रन है. धवन 99 रन और विराट कोहली 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:16 PM (6 वर्ष पहले)

शतक के करीब धवन

Posted by :- Ajit Tiwari
31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 178 रन है. धवन 97 रन और विराट कोहली 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:12 PM (6 वर्ष पहले)

30 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 170 रन है. धवन 96 रन और विराट कोहली 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
5:10 PM (6 वर्ष पहले)

ओवल में सचिन अपने साथियों के साथ

Posted by :- Ajit Tiwari



5:09 PM (6 वर्ष पहले)

धवन का आक्रमण जारी

Posted by :- Ajit Tiwari
29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 164 रन है. धवन 91 रन और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:05 PM (6 वर्ष पहले)

28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
28 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. धवन 84 रन और विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
5:01 PM (6 वर्ष पहले)

27वें ओवर में कोहली ने खोले हाथ,लगाया चौका

Posted by :- Ajit Tiwari
27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 153 रन है. धवन 82 रन और विराट कोहली 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर में कोहली ने 1 चौका लगाया.
4:57 PM (6 वर्ष पहले)

26 ओवर के बाद टीम का स्कोर, धवन ने जड़े दो चौके

Posted by :- Ajit Tiwari
26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 147 रन है. धवन 82 रन और विराट कोहली 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इस ओवर में धवन ने 2 चौके लगाए और टीम के खाते में कुल 11 रन आए.
Advertisement
4:52 PM (6 वर्ष पहले)

25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन है. धवन 73 रन और विराट कोहली 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 132 रन है. धवन 71 रन और विराट कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
4:44 PM (6 वर्ष पहले)

रोहित 57 रन बनाकर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari
टीम इंडिया को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. रोहित 57 रन बनाकर कल्टर के शिकार बने. उन्होंने 70 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी. इस दौरान उन्होंने 3 चौके एक 1 छक्का लगाया. 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 128 रन हैं. शिखर धवन 67 रन बनाकर कोहली के साथ क्रीज पर मौजूद हैं.
4:38 PM (6 वर्ष पहले)

शानदार शुरुआत से खुश टीम इंडिया के समर्थक

Posted by :- Ajit Tiwari



4:38 PM (6 वर्ष पहले)

ड्रेसिंग रूम से कोहली की नजर

Posted by :- Ajit Tiwari



Advertisement
4:35 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari
21वें ओवर में टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 121 रन पूरे कर लिए हैं. धवन 63  रन और रोहित 55 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
4:34 PM (6 वर्ष पहले)

रोहित की फिफ्टी

Posted by :- Ajit Tiwari
रोहित शर्मा ने पारी के 21वें ओवर में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 61 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए. रोहित का यह
4:31 PM (6 वर्ष पहले)

20 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 111/0 है. रोहित शर्मा 46 रन और धवन 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. धवन ने इस ओवर में 2 चौके लगाए.
4:30 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 100 रन पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari
19वें ओवर में टीम इंडिया ने 100 रन पूरा किया. धवन 53 रन और रोहित 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. रोहित और धवन की यह 16वीं ओपनिंग पार्टनरशिप है.
4:22 PM (6 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 96 रन बिना किसी नुकसान के. धवन 51 और रोहित 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
4:21 PM (6 वर्ष पहले)

शिखर धवन की फिफ्टी पूरी

Posted by :- Ajit Tiwari
शिखर धवन ने वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई है. धवन ने 50 रन बनाने के लिए 53 गेंदों का सामना किया. इस दौरान धवन ने 7 चौके लगाए.
4:18 PM (6 वर्ष पहले)

17वें ओवर में रोहित ने लगाया छक्का

Posted by :- Ajit Tiwari
17वें ओवर की शुरुआत रोहित ने छक्का लगाकर की. टीम इंडिया ने इस ओवर में 9 रन बटोरे. धवन 47 और रोहित 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 90/0 है.
4:11 PM (6 वर्ष पहले)

ड्रिंक ब्रेक...

Posted by :- Ajit Tiwari
ड्रिंक ब्रेक...
4:11 PM (6 वर्ष पहले)

16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 81/0 है. रोहित और धवन के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की एक नहीं चल रही. दोनों बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं. 16वें ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन बटोरे. रोहित शर्मा 32 रन और धवन 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
4:06 PM (6 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
बेहतरीन शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने 15 ओवर में 75 रन बना लिए हैं. कल्टर नाइल के इस ओवर में टीम इंडिया ने 6 रन बनाए. धवन 41 रन और रोहित 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
4:02 PM (6 वर्ष पहले)

14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 69 रन बिना किसी नुकसान के. धवन 36 रन और रोहित 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
3:59 PM (6 वर्ष पहले)

13 ओवर में 62 रन

Posted by :- Ajit Tiwari
13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 62 रन बिना किसी नुकसान के. धवन 34 रन और रोहित 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
3:57 PM (6 वर्ष पहले)

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर के

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के 2000 रन पूरे.
3:56 PM (6 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
12वें ओवर में एडम जाम्पा की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने अटैक किया और बाउंड्री लगाई. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 55/0 है. धवन 33 रन और रोहित 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
3:51 PM (6 वर्ष पहले)

11वें ओवर में सिर्फ 3 रन बने

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन गेंदबाजों को आक्रमण पर लगा दिया है, मैक्सवेल के इस ओवर में महज 3 रन बने. धवन 28 रन और रोहित 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Advertisement
3:47 PM (6 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद 41 रन

Posted by :- Ajit Tiwari
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 41 रन बिना किसी नुकसान के. धवन 27 रन और रोहित 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
3:43 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के समर्थक

Posted by :- Ajit Tiwari



3:42 PM (6 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत ने बेहतरीन शुरुआत की है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/0 है. धवन 26 रन और रोहित 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस ओवर में तीन रन आए.
3:37 PM (6 वर्ष पहले)

8वें ओवर में लगे 3 चौके

Posted by :- Ajit Tiwari
8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 36/0 है. धवन 24 रन और रोहित 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. कल्टर इस ओवर में धवन ने तीन चौके जड़े और टीम इंडिया के खाते में 14 रन आए.
3:30 PM (6 वर्ष पहले)

7वें ओवर में सिर्फ 1 रन

Posted by :- Ajit Tiwari
7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 22/0 है. धवन 11 रन और रोहित 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. पैट कमिंस के इस ओवर में सिर्फ 1 रन आया.
Advertisement
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

जब सचिन पहुंचे स्टेडियम

Posted by :- Ajit Tiwari



3:27 PM (6 वर्ष पहले)

मैदान में टीम इंडिया के समर्थक

Posted by :- Ajit Tiwari



3:25 PM (6 वर्ष पहले)

6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
छह ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21/0 है. शिखर धवन 10 रन और रोहित शर्मा 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. स्टार्क के इस ओवर में टीम इंडिया ने 3 रन बनाए.
3:22 PM (6 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
धीमी शुरुआत के बाद 5वें ओवर में टीम इंडिया को पहली बाउंड्री मिली. शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाया. ओवर में 7 रन आए. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 18/0 है. रोहित शर्मा 7 रन और शिखर धवन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
3:17 PM (6 वर्ष पहले)

भारत की धीमी शुरुआत, चार ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
भारतीय पारी की शुरुआत धीमी हुई है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि कोई बल्लेबाज आउट नहीं हुआ है. चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 11/0 है. रोहित शर्मा 7 रन और शिखर धवन 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मिशेल स्टार्क के इस ओवर में कुल 2 रन बने.
Advertisement
3:14 PM (6 वर्ष पहले)

तीसरा ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari
तीसरा ओवर के बाद स्कोर 9/0. रोहित शर्मा 6 रन और शिखर धवन 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. यह ओवर पैट कमिंस ने किया.
3:10 PM (6 वर्ष पहले)

बड़ी संख्या में टीम इंडिया के समर्थक मैदान में मौजूद

Posted by :- Ajit Tiwari



3:09 PM (6 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari
2 ओवर के खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/0 है. शिखर धवन 1 रन और रोहित शर्मा 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दूसरा ओवर ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने किया.
2:42 PM (6 वर्ष पहले)

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Tirupati Srivastava
भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा
2:40 PM (6 वर्ष पहले)

इस प्लेइंग-11 के साथ उतरीं दोनों टीमें

Posted by :- Tirupati Srivastava



Advertisement
2:36 PM (6 वर्ष पहले)

पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया

Posted by :- Tirupati Srivastava



2:34 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

Posted by :- Tirupati Srivastava
लंदन के द ओवल में टीम इंडिया ने टॉस जीता है. वह पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
2:20 PM (6 वर्ष पहले)

ओवल में जुटे क्रिकेट के दिग्गज

Posted by :- Tirupati Srivastava

2:05 PM (6 वर्ष पहले)

ओवल मैदान पर टीम इंडिया

Posted by :- Tirupati Srivastava
1:52 PM (6 वर्ष पहले)

पहले बल्लेबाजी करने पर होगा फायदा

Posted by :- Tirupati Srivastava
इस वर्ल्ड कप में ओवल में तीन मैच हुए हैं. इसमें दो मैच में वो टीम जीती है, जिसने पहले बल्लेबाजी की.
Advertisement
1:39 PM (6 वर्ष पहले)

मौसम साफ, समय से होगा टॉस

Posted by :- Tirupati Srivastava
लंदन में मौसम साफ हो गया है. टॉस अपने तय समय 2.30 बजे ही होगा. ओवल में दोपहर के वक्त हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी.
1:26 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया लंदन के ओवल स्टेडियम पहुंची

Posted by :- Tirupati Srivastava
1:14 PM (6 वर्ष पहले)

कुछ देर में शुरू हो जाएगा महामुकाबला

Posted by :- Tirupati Srivastava

1:12 PM (6 वर्ष पहले)

कोच रवि शास्त्री ने दिए रोहित शर्मा को टिप्स

Posted by :- Tirupati Srivastava

12:44 PM (6 वर्ष पहले)

मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

Posted by :- Tirupati Srivastava
द ओवल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान है. इससे पहले रविवार को प्रैक्टिस सेशन में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया.




Advertisement
12:40 PM (6 वर्ष पहले)

ओवल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया

Posted by :- Tirupati Srivastava
लंदन के द ओवल में आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए कोहली ब्रिगेड तैयार है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी दमखम के साथ मैदान में उतरेगी.

Advertisement
Advertisement