scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय गेंदबाजों ने लुटाए रन, मोहाली में कंगारुओं ने मारी बाजी

aajtak.in | 10 मार्च 2019, 9:44 PM IST

Live Cricket Score, India vs Australia 4th ODI Mohali: मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. अब सीरीज का फैसला 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले पांचवें वनडे मैच में होगा.

 

 

9:35 PM (6 वर्ष पहले)

मोहाली में कंगारुओं ने मारी बाजी

Posted by :- Tarun Verma
मोहाली में खेले गए चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 4 विकेट से मात देकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है. अब सीरीज का फैसला 13 मार्च को दिल्ली में होने वाले पांचवें वनडे मैच में होगा.  मोहाली वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 358 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में कंगारू टीम 47.5 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 359 रन बना लिए और यह मैच अपने नाम कर लिया.
9:06 PM (6 वर्ष पहले)

43 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 287/5 (टारगेट- 359)

Posted by :- Tarun Verma
43 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 287 रन पर 5 विकेट है. एश्टन टर्नर (38 रन) और एलेक्स कैरी (4 रन) क्रीज पर हैं. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, जसप्रीत बुमराह 2 विकेट, कुलदीप यादव 1 विकेट, युजवेंद्र चहल 1 विकेट)
9:03 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
8:48 PM (6 वर्ष पहले)

40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 261/4 (टारगेट- 359)

Posted by :- Tarun Verma
40 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 261 रन पर 4 विकेट है. एश्टन टर्नर (19 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (114 रन) क्रीज पर हैं. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, जसप्रीत बुमराह 2 विकेट, कुलदीप यादव 1 विकेट)

Advertisement
8:45 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
8:36 PM (6 वर्ष पहले)

37 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 233/4

Posted by :- Tarun Verma
37 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 233 रन पर 4 विकेट है. एश्टन टर्नर (2 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (103 रन) क्रीज पर हैं.

8:34 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
8:25 PM (6 वर्ष पहले)

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216/3

Posted by :- Tarun Verma
35 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216 रन पर 3 विकेट है. ग्लेन मैक्सवेल (11 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (100 रन) क्रीज पर हैं.

8:15 PM (6 वर्ष पहले)

33 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 204/2

Posted by :- Tarun Verma
33 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 204 रन पर 2 विकेट है. उस्मान ख्वाजा (91 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (99 रन) क्रीज पर हैं.
Advertisement
7:48 PM (6 वर्ष पहले)

28 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 162/2

Posted by :- Tarun Verma
28 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 162 रन पर 2 विकेट है. उस्मान ख्वाजा (79 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (69 रन) क्रीज पर हैं.

7:13 PM (6 वर्ष पहले)

19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 105/2

Posted by :- Tarun Verma
19 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 105 रन पर 2 विकेट है. उस्मान ख्वाजा (56 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (40 रन) क्रीज पर हैं.
6:52 PM (6 वर्ष पहले)

15 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/2

Posted by :- Tarun Verma
15 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72 रन पर 2 विकेट है. उस्मान ख्वाजा (36 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (27 रन) क्रीज पर हैं.
6:40 PM (6 वर्ष पहले)

11 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/2

Posted by :- Tarun Verma
11 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52 रन पर 2 विकेट है. उस्मान ख्वाजा (27 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (17 रन) क्रीज पर हैं.

6:13 PM (6 वर्ष पहले)

5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/2

Posted by :- Tarun Verma
5 ओवर के बाद: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन पर 2 विकेट है. उस्मान ख्वाजा (4 रन) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (9 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
6:06 PM (6 वर्ष पहले)

चौथे ओवर में शॉन मार्श हुए आउट

Posted by :- Tarun Verma
3.3 ओवर: आउट! शॉन मार्श को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. शॉन मार्श 6 रन पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12/2. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट, जसप्रीत बुमराह 1 विकेट)

5:52 PM (6 वर्ष पहले)

पहले ही ओवर में फिंच हुए आउट

Posted by :- Tarun Verma
0.4 ओवर: आउट! एरॉन फिंच को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. एरॉन फिंच शून्य पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3/1. (भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट)

5:12 PM (6 वर्ष पहले)

धवन की धमाकेदार पारी, भारत ने AUS को दिया 359 का लक्ष्य

Posted by :- Tarun Verma
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 358 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 143 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 95 रनों की पारी खेली. रोहित अपने शतक से चूक गए. वहीं ऋषभ पंत ने 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट और झाए रिचर्डसन ने 3 विकेट लिए. एडम जाम्पा को एक विकेट हासिल हुआ.
5:01 PM (6 वर्ष पहले)

48 ओवर में भारत का स्कोर 331/6

Posted by :- Tarun Verma
48 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 331 रन पर 6 विकेट है. भुवनेश्वर कुमार (0 रन) और विजय शंकर (9 रन) क्रीज पर हैं.
4:56 PM (6 वर्ष पहले)

47 ओवर में भारत का स्कोर 326/5

Posted by :- Tarun Verma
47 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 326 रन पर 5 विकेट है. केदार जाधव (8 रन) और विजय शंकर (6 रन) क्रीज पर हैं.
Advertisement
4:40 PM (6 वर्ष पहले)

44 ओवर में भारत का स्कोर 301/4

Posted by :- Tarun Verma
44 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 301 रन पर 4 विकेट है. केदार जाधव (2 रन) और ऋषभ पंत (25 रन) क्रीज पर हैं.

4:36 PM (6 वर्ष पहले)

43 ओवर में भारत का स्कोर 296/4

Posted by :- Tarun Verma
43 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 296 रन पर 4 विकेट है. केदार जाधव (0 रन) और ऋषभ पंत (22 रन) क्रीज पर हैं.
4:26 PM (6 वर्ष पहले)

41 ओवर में भारत का स्कोर 276/3

Posted by :- Tarun Verma
41 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 276 रन पर 3 विकेट है. केएल राहुल (23 रन) और ऋषभ पंत (5 रन) क्रीज पर हैं.

4:24 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
4:22 PM (6 वर्ष पहले)

40 ओवर में भारत का स्कोर 267/3

Posted by :- Tarun Verma
40 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 267 रन पर 3 विकेट है. केएल राहुल (18 रन) और ऋषभ पंत (1 रन) क्रीज पर हैं.
Advertisement
4:10 PM (6 वर्ष पहले)

धवन 143 रन बनाकर आउट

Posted by :- Tarun Verma
टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन 143 रन बनाकर आउट हुए. 38वें ओवर में उन्हें पैट कमिंस ने बोल्ड किया. धवन ने 18 करारे चौके और 3 छक्के लगाए.
4:03 PM (6 वर्ष पहले)

37 ओवर में भारत का स्कोर 248/1

Posted by :- Tarun Verma
37 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 248 रन पर 1 विकेट है. केएल राहुल (12 रन) और शिखर धवन (139 रन) क्रीज पर हैं.

3:54 PM (6 वर्ष पहले)

35 ओवर में भारत का स्कोर 222/1

Posted by :- Tarun Verma
35 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 222 रन पर 1 विकेट है. केएल राहुल (10 रन) और शिखर धवन (115 रन) क्रीज पर हैं.
3:52 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
3:44 PM (6 वर्ष पहले)

गब्बर का 16वां वनडे शतक

Posted by :- Tarun Verma
टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक लगाया है. उन्होंने 97 गेंदों में शतक पूरा किया. इस दौरान धवन ने 12 करारे चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement
3:40 PM (6 वर्ष पहले)

शतक से चूके रोहित शर्मा

Posted by :- Tarun Verma
रोहित शर्मा करियर के 23वें शतक से सिर्फ 5 रन से चूक गए.  रोहित 95 रन बनाकर आउट हुए. 31वें ओवर में उन्हें झाए रिचर्डसन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करा दिया.

3:36 PM (6 वर्ष पहले)

31 ओवर में भारत का स्कोर 193/1

Posted by :- Tarun Verma
31 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 193 रन पर 1 विकेट है. केएल राहुल (0 रन) और शिखर धवन (96 रन) क्रीज पर हैं.
3:22 PM (6 वर्ष पहले)

28 ओवर में भारत का स्कोर 161/0

Posted by :- Tarun Verma
28 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 161 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (73 रन) और शिखर धवन (86 रन) क्रीज पर हैं.

3:16 PM (6 वर्ष पहले)

26 ओवर में भारत का स्कोर 152/0

Posted by :- Tarun Verma
26 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 152 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (66 रन) और शिखर धवन (84 रन) क्रीज पर हैं.

3:08 PM (6 वर्ष पहले)

24 ओवर में भारत का स्कोर 146/0

Posted by :- Tarun Verma
24 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 146 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (63 रन) और शिखर धवन (81 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
3:03 PM (6 वर्ष पहले)

रोहित ने पूरा किया 40वां वनडे अर्धशतक

Posted by :- Tarun Verma
टीम इंडिया के 'हिटमैन' यानी रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 40वां अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 61 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. इस दौरान रोहित ने 3 चौके और एक छक्का लगाया.

2:58 PM (6 वर्ष पहले)

21 ओवर में भारत का स्कोर 124/0

Posted by :- Tarun Verma
21 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 124 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (47 रन) और शिखर धवन (75 रन) क्रीज पर हैं.

2:55 PM (6 वर्ष पहले)

20 ओवर में भारत का स्कोर 114/0

Posted by :- Tarun Verma
20 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 114 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (45 रन) और शिखर धवन (67 रन) क्रीज पर हैं.

2:45 PM (6 वर्ष पहले)

18 ओवर में भारत का स्कोर 103/0

Posted by :- Tarun Verma
18 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 103 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (41 रन) और शिखर धवन (60 रन) क्रीज पर हैं.

2:35 PM (6 वर्ष पहले)

16 ओवर में भारत का स्कोर 95/0

Posted by :- Tarun Verma
16 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 95 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (37 रन) और शिखर धवन (58 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
2:31 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
2:29 PM (6 वर्ष पहले)

14 ओवर में भारत का स्कोर 88/0

Posted by :- Tarun Verma
14 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 88 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (34 रन) और शिखर धवन (54 रन) क्रीज पर हैं.

2:28 PM (6 वर्ष पहले)

44 गेंदों में धवन ने पूरा किया 28वां वनडे अर्धशतक

Posted by :- Tarun Verma
टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 28वां अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 44 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. इस दौरान धवन ने 8 करारे चौके लगाए.

2:18 PM (6 वर्ष पहले)

11 ओवर में भारत का स्कोर 69/0

Posted by :- Tarun Verma
11 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 69 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (26 रन) और शिखर धवन (43 रन) क्रीज पर हैं.

2:10 PM (6 वर्ष पहले)

10 ओवर में भारत का स्कोर 58/0

Posted by :- Tarun Verma
10 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 58 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (16 रन) और शिखर धवन (42 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
2:07 PM (6 वर्ष पहले)

9 ओवर में भारत का स्कोर 48/0

Posted by :- Tarun Verma
9 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 48 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (8 रन) और शिखर धवन (40 रन) क्रीज पर हैं.
2:04 PM (6 वर्ष पहले)

8 ओवर में भारत का स्कोर 48/0

Posted by :- Tarun Verma
8 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 48 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (8 रन) और शिखर धवन (40 रन) क्रीज पर हैं.

1:59 PM (6 वर्ष पहले)

7 ओवर में भारत का स्कोर 38/0

Posted by :- Tarun Verma
7 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 38 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (7 रन) और शिखर धवन (31 रन) क्रीज पर हैं.

1:54 PM (6 वर्ष पहले)

6 ओवर में भारत का स्कोर 29/0

Posted by :- Tarun Verma
6 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 29 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (3 रन) और शिखर धवन (26 रन) क्रीज पर हैं.

1:51 PM (6 वर्ष पहले)

5 ओवर में भारत का स्कोर 23/0

Posted by :- Tarun Verma
5 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 23 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (2 रन) और शिखर धवन (21 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
1:47 PM (6 वर्ष पहले)

4 ओवर में भारत का स्कोर 13/0

Posted by :- Tarun Verma
4 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 13 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (2 रन) और शिखर धवन (11 रन) क्रीज पर हैं.
1:44 PM (6 वर्ष पहले)

3 ओवर में भारत का स्कोर 12/0

Posted by :- Tarun Verma
3 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 12 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (2 रन) और शिखर धवन (10 रन) क्रीज पर हैं.
1:40 PM (6 वर्ष पहले)

2 ओवर में भारत का स्कोर 6/0

Posted by :- Tarun Verma
2 ओवर के बाद: भारत का स्कोर 6 रन पर 0 विकेट है. रोहित शर्मा (1 रन) और शिखर धवन (5 रन) क्रीज पर हैं.

1:31 PM (6 वर्ष पहले)
1:05 PM (6 वर्ष पहले)

टीम इंडिया में चार बदलाव

Posted by :- Tarun Verma
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं. अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की जगह केएल राहुल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए नाथन लियोन और मार्कस स्टोइनिस को बाहर करते हुए जेसन बेहरेनडोर्फ और एश्टन टर्नर को अंतिम एकादश में शामिल किया है.

प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), झाए रिचर्डसन, पैट कमिंस, जेसन बेहरेनडोर्फ और एडम जाम्पा.

Advertisement
1:02 PM (6 वर्ष पहले)

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Posted by :- Tarun Verma
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी दी है.

5:49 PM (6 वर्ष पहले)

धोनी को आराम और पंत को मिला मौका

Posted by :- Tarun Verma
ऋषभ पंत को इस मैच में एमएस धोनी की जगह शामिल किया गया है, क्योंकि माही को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में आराम दिया गया है. ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. साथ ही उन पर विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी होगी.

5:46 PM (6 वर्ष पहले)

मोहाली में सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा भारत

Posted by :- Tarun Verma
रांची में खेले गए तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जिंदा रखी है. चौथे वनडे में उसकी नजरें 2-2 से बराबरी पर होगी, लेकिन भारत जख्मी शेर की तरह घात लगाए बैठा है, जो मोहाली में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा.

5:30 PM (6 वर्ष पहले)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में चौथा वनडे

Posted by :- Tarun Verma
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement