scorecardresearch
 

India vs Australia 2nd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें दूसरा वनडे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त है. टीम इंडिया अपनी पिछली गलतियों को पीछे छोड़ सीरीज बराबर करने उतरेगी.

Advertisement
X
India vs Australia 2nd ODI Live Streaming
India vs Australia 2nd ODI Live Streaming
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया आज सीरीज बचाने के लिए उतरेगी
  • मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त हासिल है
  • टीम इंडिया की नजरें कप्तान विराट कोहली पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पास 1-0 की बढ़त है. वह एक और दमदार जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त लेने के लिए उतरेगी. वहीं, टीम इंडिया अपनी पिछली गलतियों को पीछे छोड़ सीरीज बराबर करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर कदम रखेगी. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत को पहले मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से भारत की कमजोरियों का फायदा उठाया, वह कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के लिए चिंता का सबब है.

टीम इंडिया के 5 मुख्य गेंदबाज अच्छा करते हैं, तो ही उसके लिए कुछ उम्मीद नजर आती है. या फिर टॉस जीतकर विराट ब्रिगेड सपाट पिच बड़ा स्कोर बनाए. पहले मैच में भारतीय टीम के पास छठे गेंदबाज का विकल्प नहीं था, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा. 

मैच से जुड़ी जानकारी-

IND vs AUS : दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच रविवार (29 नवंबर) को खेला जाएगा.

IND vs AUS : दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

Advertisement

यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा.

IND vs AUS : दूसरा वनडे मैच किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे शुरू होगा. टॉस 8.40 बजे किया जाएगा.

IND vs AUS : दूसरा वनडे मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?

यह मैच Sony Pictures Sports Network (Sony SIX, Sony TEN 1, Sony TEN 3) पर देखा जा सकता है. डीडी स्पोर्ट्स पर भी प्रसारण उपलब्ध रहेगा.

IND vs AUS : दूसरे वनडे मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://www.aajtak.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

टीमें (इनमें से) :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसपाल बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, मोइजेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, डेनियल सैम्स, मैथ्यू वेड. 
 

Advertisement
Advertisement