scorecardresearch
 

26 स्‍वर्ण पदकों के साथ बढ़ी भारत की शान

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. रविवार को अब तक भारत के कुल स्‍वर्ण पदकों की संख्‍या बढ़कर 26 तक पहुंच गई है. भारतीय निशानेबाज हरप्रीत सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.

Advertisement
X

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. रविवार को अब तक भारत के कुल स्‍वर्ण पदकों की संख्‍या बढ़कर 26 तक पहुंच गई है. भारतीय निशानेबाज हरप्रीत सिंह ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया.

इससे ठीक पहले भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने राष्ट्रमंडल खेलों की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में इंग्लैंड की अलीसन जेन विलियमसन को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारतीय महिला तीरंदाज डोला बनर्जी ने राष्ट्रमंडल खेलों की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में मलेशिया की अनबरासी सुब्रमण्यम को हराकर कांस्य पदक पर कब्‍जा जमाया.

राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन यानी रविवार, 10 अक्तूबर को कुल 29 स्वर्ण पदक दांव पर लगे हैं. इनमें विश्व चैंपियन पहलवान सुशील कुमार और टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन के मुकाबले भी शामिल हैं.

भारत के लिये दस अक्तूबर का स्वर्णिम दिन हो सकता है क्योंकि कुश्ती में सुशील के अलावा अनिल कुमार (55 किग्रा), अनुज कुमार (84 किग्रा) और जोगिंदर (120 किग्रा) भी स्वर्ण पदक के दावेदार हैं.

Advertisement

एथलेटिक्स में भी सबसे अधिक नौ स्वर्ण पदकों का फैसला होगा जिनमें चक्का फेंक में विकास गौड़ा तथा महिलाओं की लंबी कूद में मयूखा जानी और प्रजूषा मल्लिकल अपना दावा पेश करेंगे. तीरंदाजी में पुरुष और महिला वर्ग के व्यक्तिगत रिकर्व के दो स्वर्ण पदकों पर भी भारतीयों की निगाहें टिकी रहेंगी.

भारात्तोलन में दांव पर लगे दो स्वर्ण पदकों पर में से एक पर भारतीय गीता रानी (महिलाओं की 75 किग्रा से अधिक) अपना दावा पेश करेगी.

टेनिस में दो स्वर्ण पदक दांव पर हैं जिनमें से पुरुष एकल में सोमदेव आस्ट्रेलिया के ग्रेग जोन्स से खिताबी मुकाबला खेलेंगे. इसमें पहली वरीय भारतीय का पलड़ा भारी लगता है.

इसके अलावा गोताखोरी में तीन, साइकिलिंग में दो और लान बाल्स में भी दो स्वर्ण पदकों का फैसला होगा.

Advertisement
Advertisement