भारत ने शनिवार को जारी आईसीसी वनडे चैम्पियनशिप में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि विराट कोहली और सुरेश रैना टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं.
कोहली दो पायदान खिसककर आठवें स्थान पर आ गए हैं जबकि रैना नौवें स्थान पर है. युवराज सिंह एक पायदान नीचे 14वें स्थान पर है जबकि गौतम गंभीर 17वें स्थान पर हैं.
टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में आर अश्विन एकमात्र भारतीय हैं जो दो पायदान खिसककर 18वें स्थान पर आ गए हैं.
हरफनमौलाओं की सूची में युवराज सिंह 337 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. वनडे टीम रैंकिंग में भारत के 119 अंक हैं जबकि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया उसके पीछे हैं.
इंग्लैंड के पास नंबर वन की रैंकिंग फिर हासिल करने का मौका है जब वह रविवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला खेलेगा.
इंग्लैंड के भारत के समान 119 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गिनती के आधार पर वह भारत से पीछे है. इंग्लैंड यदि तीनों मैच जीत लेता है तो शीर्ष पर पहुंच जायेगा.
टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स और स्टीवन फिन के अलावा वेस्टइंडीज के सुनील नरेन ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है. हेल्स बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौ पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर है जबकि नरेन छह पायदान चढकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. फिन 20 पायदान चढकर छठे स्थान पर आ गए हैं.