ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम के कप्तान एडी ओकेनडेन मौजूदा भारतीय टीम को आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार मानते हैं. ओकेनडेन ने कहा कि सरदार सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम यदि अपने मौजूदा फॉर्म को जारी रख पाती है तो वह 6 दिसंबर से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी खिताबी जीत सकती है.
चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने भारत पहुंच चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ने सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में कहा, ‘भारतीय टीम पहले से काफी बेहतर है और वे काफी अच्छा खेल रहे हैं. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब उनके साथ खेले तो वे शानदार फॉर्म में थे. इसीलिए चैम्पियंस ट्रॉफी में हम भारतीय टीम पर विशेष तौर पर नजर रखेंगे.’
ओकेनडेन ने कहा, ‘भारतीय टीम के पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर वे 17वें एशियाई खेलों और आस्ट्रेलिया दौरे के अपने मौजूदा फॉर्म में खेलना जारी रखते हैं तो उनके पास चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का अच्छा मौका है.’
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को चार मौचों की सीरीज में 3-1 से मात दे दी.
ऑस्ट्रेलिया को मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘हम पांच बार लगातार यह चैम्पियनशिप जीत चुके हैं और इस बार हमारा लक्ष्य जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखना है. लेकिन उससे पहले हमें पूल चरण में तीन बेहद कठिन प्रतिद्वंद्वियों से पार पाना होगा.’
इनपुटः IANS