scorecardresearch
 

48 गेंद पर 50 रन... विराट कोहली ने की बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी

T20 World Cup 2024, India vs South Africa Final: विराट कोहली ने बारबाडोस में बड़े फाइनल में 48 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 59 गेंदों पर 76 रन बनाए. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी जल्द ही पवेलियन लौट गए लेकिन कोहली ने टीम के स्कोर को बड़ा पुश दिया.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक के बाद भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, लेकिन विराट कोहली ने मैच में दम दिखाया. उन्होंने इस मैच अपना पहला अर्धशतक लगाया. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मैच में 59 गेंदों में 76 रन बनाए.

विराट कोहली टी20 विश्व कप के पहले सात मैचों में सिर्फ 75 रन ही बना पाए थे. टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने उनका समर्थन किया और उन्होंने एक अच्छे स्कोर के साथ आज मैच में धमाल मचा दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs SA Final LIVE, "IND vs SA Final, T20 World Cup 2024: फाइनल में छा गए विराट कोहली और अक्षर पटेल... धांसू साझेदारी करके भारतीय टीम को संकट से उबारा

विराट ने की बाबर आजम की बराबरी

विराट कोहली ने आज अपना 39वां 50 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया, जिससे मेंस टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर करने वाले क्रिकेटरों की बराबरी कर ली.

1. बाबर आजम - 123 मैचों में 39 पचास से ज्यादा स्कोर
2. विराट कोहली - 126 मैचों में 39
3. रोहित शर्मा - 159 मैचों में 37
4. मोहम्मद रिज़वान - 102 मैचों में 30
5. डेविड वार्नर - 110 मैचों में 29

Advertisement

विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रन बनाए

विराट कोहली ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इस मुकाम पर पहुंचने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए. उन्होंने 59 गेंदों में 76 रन बनाए और अपना आखिरी 26 रन का स्कोर सिर्फ 11 गेंदों में बनाए. कोहली ने 37 गेंदों में कोई बाउंड्री नहीं लगाई, लेकिन इसके बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 177 का टारगेट

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का टारगेट दिया और भारतीय टीम ने इस मैच में 176 रन बनाए. शिवम दुबे ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने 16 गेंदों में 27 रन बनाए. अक्षर पटेल भारतीय पारी के स्टार रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement