बारिश के चलते भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल लंच के थोड़ी ही देर बाद रोकना पड़ा. मैच इसके बाद शुरू नहीं हो पाया. दूसरे दिन महज 36 ओवर का खेल हो सका. इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 237 रन बना लिए हैं और उसकी बढ़त 85 रनों की हो गई है. जोए रूट 48 और जोस बटलर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और वरुण एरोन ने 3-3 विकेट झटके.
दूसरे दिन आउट होने वाले
बल्लेबाजों में क्रिस जॉर्डन (13), ईयान बेल (58) और मोइन अली (13) शामिल
हैं. दो विकेट भुवनेश्वर कुमार के खाते में गए, जबकि एक विकेट वरुण एरोन ने झटका. इस तरह से भुवी और एरॉन के विकेटों की संख्या 3-3 हो गई है. इंग्लैंड के पहले दिन आउट होने वाले बल्लेबाजों में एलिस्टेयर कुक (17), सैम रॉबसन (6) और गैरी बैलेंस (37) थे.
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 152 रन बनाए. कैप्टन कूल एम एस धोनी ने 71 रनों की पारी खेली जबकि आर अश्विन ने 40 रन बनाए. इन दोनों के अलावा केवल अजिंक्य रहाणे (24) दहाई अंक तक पहुंच पाए थे. लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर हैं, जबकि सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. भारत ने लॉर्ड्स में जीत दर्ज की थी और इंग्लैंड ने साउथम्पटन में अपनी हार का बदला ले लिया था.