scorecardresearch
 

AUS vs IND LIVE: पहले दिन का खेल खत्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 5 रन बना लिए हैं. सहवाग 4 रन और मुरली विजय बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
माइकल क्‍लार्क
माइकल क्‍लार्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 5 रन बना लिए हैं. सहवाग 4 रन और मुरली विजय बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं.

237 रनों पर ऑस्ट्रेलियाई पारी घोषित
कप्तान माइकल क्लार्क ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 91 रन बनाए. जेम्स पैटिनसन एक और जेवियर डोर्थी बिना कोई रन बनाए नाबाद लौटे. चायकाल के खेले की शुरुआत के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई और उसके विकेट लगातार गिरते चले गए.

मैथ्यू वेड (62), ग्लेन मैक्सवेल (13), मोएसिस हेनरिक्स (5) और पीटर सिडल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. क्लार्क और वेड के बीच 145 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई.

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि हरभजन सिंह को दो और रविंद्र अश्विन को एक सफलता मिली.

Advertisement

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया पारी की शुरुआत निराशाजनक रही. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्‍ट्रेलिया की डेविड वार्नर और एड कोवान की सलामी जोड़ी क्रीज पर अधिक समय नहीं गुजार सकी. पहला विकेट वार्नर के रूप में गिरा. वह छह रन बनाकर भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गए.

कोवान भी 15 रनों के कुल योग पर भुवनेश्वर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए. उन्होंने चार रनों का योगदान दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए फिल ह्यूज और शेन वाटसन ने कुछ सम्भलकर खेलना शुरू किया. दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई.

इस साझेदारी को तोड़ने का काम भी भुवनेश्वर ने ही किया. वाटसन 23 रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए. इसके कुछ देर बाद ह्यूज (19) अश्विन की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया- माइकल क्लार्क, एड कोवान, डेविड वार्नर, फिल ह्यूज, शेन वाटसन, मैथ्यू वेड, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर सिडल, मोइजेस हेनरिक्स, जेम्स पेटिंसन, जेवियर डोहर्टी.

भारत- महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार.

Advertisement
Advertisement